By  
on  

सिंगर अंकित तिवारी अपनी आखिरी सांस म्यूजिक स्टेज पर लेना चाहते हैं

'आशिकी-2' और 'रॉय' जैसी फिल्मों के गीतों को अपनी आवाज दे चुके गायक अंकित तिवारी की इच्छा है कि वह अपनी आखिरी सांस स्टेज पर ही लें. तिवारी ने आईएएनएस को फोन पर बताया, 'मैंने संगीत को खुद ही एक पेशे के रूप में चुना है. मुझे फिल्म जगत का हिस्सा होने पर कभी भी किसा प्रकार का बोझ या दबाव महसूस नहीं हुआ.'

अंकित ने कहा, 'संगीत मेरा जुनून है. मुझे संगीत पसंद है और मेरी इच्छा है कि मैं अपनी आखिरी सांसे स्टेज पर ही लूं। मैं हमेशा खुद को स्टेज पर गाता हुआ देखना चाहता हूं.'

गणेश उत्सव के मौके पर 32 वर्षीय अंकित ने शुक्रवार को 'बे पिंजरा' नामक गाना रिलीज किया.

अंकित ने कहा, 'यह गाना मेरे लिए बहुत खास है. मैंने इसमें अपना दिल और अपनी आत्मा डाली है. यह गाना 'आपको खुद के पिंजरे से निकलने' का संदेश देता है.'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive