By  
on  

रामायण के साथ बीआर चोपड़ा के महभारत की भी हो रही है टीवी पर वापसी, आज होगा प्रसारण 

हमेशा से दर्शकों की पसंद रहा बी आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित महाभारत की टीवी पर वापसी हो रही है. अब सरकार ने इसी मांग को पूरा करते हुए और आपके एंटरटेनमेंट के लिए मशहूर टीवी धारावाहिक 'रामायण' का प्रसारण एक बार फिर से दूरदर्शन पर 28 मार्च से शुरू करने की घोषणा कर दी. लॉकडाउन की घोषणा के बाद से ही सोशल मीडिया पर 'रामायण' और 'महाभारत' को दूरदर्शन पर फिर से प्रसारित किए जाने की मांग लोग कर रहे थे. इसके बाद प्रसार भारती के सीईओ शशि शेखर ने कहा है कि, 'जिन लोगों के पास 'रामायण' और 'महाभारत' के राइट्स हैं, उनके साथ बातचीत चल रही है. इस बारे में शीघ्र ही सूचना दी जाएगी.' 

सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकश जावड़ेकर ने ट्वीट करते हुए कहा कि यह घोषणा करते हुए मुझे ख़ुशी हो रही है. डीडी भारती शनिवार 28 मार्च से लोकप्रिय धारावाहिक 'महाभारत' का प्रसारण शुरू कर रहा है. रोजाना दोपहर 12 बजे और प्रतिदिन शाम 7 बजे महाभारत का प्रसारण होगा. 

अपने बच्चों को दीजिए यादगार सौगात, लॉकडाउन में 28 मार्च से दूरदर्शन पर फिर से होगा 'रामायण' का टेलीकास्ट

बता दें कि 'महाभारत' 2 अक्टूबर 1988 को दूरदर्शन पर शुरू हुआ था और 24 जून 1990 तक इसके 94 एपिसोड प्रसारित किए गए थे. 'महाभारत' का बीआर चोपड़ा ने प्रड्यूस किया था और उनके बेटे रवि चोपड़ा ने इसका डायरेक्शन किया था। उस समय 'महाभारत' एक घंटे का आता था.  

(Source:Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive