By  
on  

शाहरुख खान की टीवी पर दुबारा वापसी,क्लासिक सीरियल 'सर्कस' के फिर से प्रसारण का हुआ ऐलान

कोरोना के डर से पीएम मोदी ने देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने घर में बंद हैं. जिसके बाद से सरकार ने दूरदर्शन पर पुराने क्लासिक सीरियल्स को टेलीकास्ट करने का मन बना लिया हैं. रामानंद सागर की 'रामायण' और बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के बाद अब आप अपने चहेते सुपर स्टार शाहरुख खान को भी दुबारा टीवी पर देख सकते हैं. बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है.शाहरुख खान का शो सर्कस दूरदर्शन पर एक बार फिर दिखाया जाएगा. दूरदर्शन नेशनल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

दूरदर्शन ने ट्वीट किया, ''Shekharan is BACK. फ्रेंड्स घर पर रहिए और आपके फेवरेट स्टार शाहरुख खान का शो सर्कस (1989) देखिए दूरदर्शन पर 28 मार्च रात 8 बजे.''

Recommended Read: रामायण के साथ बीआर चोपड़ा के महभारत की भी हो रही है टीवी पर वापसी, आज होगा प्रसारण  

शाहरुख खान का ये 19 एपिसोड का पॉपुलर शो 1989 में रिलीज हुआ था. शाहरुख खान इस शो में शेखरण के किरदार में थे. शो को काफी पसंद किया गया था.  शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. सीरियल में शाहरुख खान के अलावा रेणुका शहाणे और आशुतोष गोवारिकर भी नजर आए थे. 
 

(Source- Twitter)   

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive