कोरोना के डर से पीएम मोदी ने देश को 21 दिनों तक लॉकडाउन कर दिया है. लॉकडाउन की वजह से हर कोई अपने घर में बंद हैं. जिसके बाद से सरकार ने दूरदर्शन पर पुराने क्लासिक सीरियल्स को टेलीकास्ट करने का मन बना लिया हैं. रामानंद सागर की 'रामायण' और बीआर चोपड़ा की 'महाभारत' के बाद अब आप अपने चहेते सुपर स्टार शाहरुख खान को भी दुबारा टीवी पर देख सकते हैं. बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान के फैंस के लिए गुड न्यूज है.शाहरुख खान का शो सर्कस दूरदर्शन पर एक बार फिर दिखाया जाएगा. दूरदर्शन नेशनल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.
दूरदर्शन ने ट्वीट किया, ''Shekharan is BACK. फ्रेंड्स घर पर रहिए और आपके फेवरेट स्टार शाहरुख खान का शो सर्कस (1989) देखिए दूरदर्शन पर 28 मार्च रात 8 बजे.''
Recommended Read: रामायण के साथ बीआर चोपड़ा के महभारत की भी हो रही है टीवी पर वापसी, आज होगा प्रसारण
Shekharan is BACK on @DDNational!
Friends, #StayAtHome and watch your favorite @iamsrk's #Circus - TV Series (1989) - From 28th March at 8 pm on @DDNational pic.twitter.com/MZ2zWvmyf5— Doordarshan National (@DDNational) March 27, 2020
Good news for @iamsrk Fans -
ENJOY #ShahRukhKhan's #Circus - TV Series (1989) - From 28th March at 8 pm on your favourite channel @DDNational #StayHome India and enjoy this #Lockdown21 as #IndiaFightsCorona. pic.twitter.com/78prHMJqWp— Doordarshan National (@DDNational) March 27, 2020
शाहरुख खान का ये 19 एपिसोड का पॉपुलर शो 1989 में रिलीज हुआ था. शाहरुख खान इस शो में शेखरण के किरदार में थे. शो को काफी पसंद किया गया था. शाहरुख खान ने अपने करियर की शुरुआत टीवी से की थी. सीरियल में शाहरुख खान के अलावा रेणुका शहाणे और आशुतोष गोवारिकर भी नजर आए थे.
(Source- Twitter)