By  
on  

दूरदर्शन के नक्शे कदम पर सोनी टीवी, 'CID', 'आहत' और 'वो उन दिनों की बात है' जैसे फेमस शोज को करेगी री-रन

21 दिनों के लॉक डाउन की अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों के मनोरंजन के लिए 'रामायण', 'महाभारत' और 'शक्तिमान' के दूरदर्शन पर फिर से दिखाने का फैसला किया गया था. अब लगता हैं सोनी टीवी भी दूरदर्शन के नक्शे कदम पर चल निकला है. सोनी टीवी ने  'CID', 'आहत' और 'वो उन दिनों की बात है' जैसे फेमस शोज को री-रन करने का फैसला लिया है. ये शोज आज रात से ही सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाएगे.

भारतीय टीवी के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला शो 'CID' एक बार फिर इस लॉक डाउन के दौरान अपने फैंस के लिए छोटे परदे पर लौट रहा है. सीआईडी को पहले की तरह सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर री-टेलीकास्ट किया जाएगा. ये शो जबरदस्त हिट हुआ था. इसमें शिवाजी सतम ने एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले किया था. उनके केस सुलझाने के स्टाइल, जेस्चर ने सभी को इंप्रेस किया था. ये शो टीआरपी रेटिंग में छाया रहता था.

Recommended Read: रामायण के पुनः प्रसारण ने तोड़े टीआरपी के सारे रिकॉर्ड्स, 170 मीलियन लोग देख रहे हैं रिपीट टेलीकास्ट 

तो वहीं 'आहट' सोनी के शुरुआती हॉरर शोज़ में से एक है, जिसका अपना फैन बेस है. आहट भूतिया टीवी सीरियल को लोग बहुत अधिक पसंद करते थे. सोनी टीवी का यह टीवी सीरियल काफी डरावना था, काफी अधिक संख्या में टीवी सीरियल को लोग देखते थे. इस सीरियल ने सोनी टीवी की टीआरपी को बहुत अधिक बढ़ाया है. एक बार फिर यह टीवी सीरियल आपको सोनी टीवी पर देखने को मिलने वाला है

टीम ने ये उन दिनों की बात है का भी चुनाव किया है, क्योंकि इसकी युवाओं के बीच अच्छी पॉपुलरटी है.

(Source: Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive