21 दिनों के लॉक डाउन की अनाउंसमेंट के बाद दर्शकों के मनोरंजन के लिए 'रामायण', 'महाभारत' और 'शक्तिमान' के दूरदर्शन पर फिर से दिखाने का फैसला किया गया था. अब लगता हैं सोनी टीवी भी दूरदर्शन के नक्शे कदम पर चल निकला है. सोनी टीवी ने 'CID', 'आहत' और 'वो उन दिनों की बात है' जैसे फेमस शोज को री-रन करने का फैसला लिया है. ये शोज आज रात से ही सोनी टीवी पर प्रसारित किए जाएगे.
भारतीय टीवी के इतिहास में सबसे लम्बे समय तक दर्शकों का मनोरंजन करने वाला शो 'CID' एक बार फिर इस लॉक डाउन के दौरान अपने फैंस के लिए छोटे परदे पर लौट रहा है. सीआईडी को पहले की तरह सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर री-टेलीकास्ट किया जाएगा. ये शो जबरदस्त हिट हुआ था. इसमें शिवाजी सतम ने एसीपी प्रद्युमन का रोल प्ले किया था. उनके केस सुलझाने के स्टाइल, जेस्चर ने सभी को इंप्रेस किया था. ये शो टीआरपी रेटिंग में छाया रहता था.
They are back! Every Mon-Fri, watch your favourite episodes of CID at 10 AM. #SonyClassicsWithCID #CID pic.twitter.com/ZAtPFE7XRM
— SonyTV (@SonyTV) April 1, 2020
तो वहीं 'आहट' सोनी के शुरुआती हॉरर शोज़ में से एक है, जिसका अपना फैन बेस है. आहट भूतिया टीवी सीरियल को लोग बहुत अधिक पसंद करते थे. सोनी टीवी का यह टीवी सीरियल काफी डरावना था, काफी अधिक संख्या में टीवी सीरियल को लोग देखते थे. इस सीरियल ने सोनी टीवी की टीआरपी को बहुत अधिक बढ़ाया है. एक बार फिर यह टीवी सीरियल आपको सोनी टीवी पर देखने को मिलने वाला है
Raaton ki neend bhagaane aa raha hai aaj raat #Aahat. Toh phir ek baar dekhiye khauffnaak kahaaniyan Sony TV par, raat 12 baje #DarrLagRahaHai. Monday to Friday raat 12 baje. pic.twitter.com/yPwKHtTaKb
— SonyTV (@SonyTV) April 2, 2020
टीम ने ये उन दिनों की बात है का भी चुनाव किया है, क्योंकि इसकी युवाओं के बीच अच्छी पॉपुलरटी है.
Haan yehi sach hai maine pyaar kiya #YehUnDinonKiBaatHai se. ️Dekhiye #Samaina ka yeh safar Mon-Fri 10.30 pm pic.twitter.com/y4NJXSbotO
— SonyTV (@SonyTV) April 3, 2020
(Source: Twitter)