कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरी दुनिया के कदम थम गए है और अब, इसके प्रभाव को रोकने के लिए हर कोई लॉकडाउन है. वहीं कोरोना प्रभावितों के लिए देशभर में लोग डोनेशन के लिए आगे आ रहे हैं. सेलेब्स भी दिल खोल कर कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा रहे है. एक के बाद एक कई सेलेब्स प्रधानमंत्री रिलीफ फंड में डोनेशन दे रहे हैं. इंडस्ट्री के कई छोटे- बड़े सितारें अपनी योग्यता के अनुसार हिस्सा ले रहे हैं. सेलेब्स बढ़ चढ़कर कोरोना प्रभावितों के लिए डोनेशन कर रहे है. इस लिस्ट में अब टीवी एक्ट्रेस देबिना बनर्जी की भी नाम जुड़ गया हैं. देबिना ने पीएम केयर्स फंड में 1 लाख रुपये डोनेट किए है.
देबिना बनर्जी ने ट्विटर पर लिखा, 'मैं इस घड़ी में देश के पीएम के साथ खड़ी हूं. मैं पीएम-केयर्स फंड और सीएम रिलीफ फंड में 1 लाख रूपये डोनेट कर रही हूं. हम सभी को मानवता के लिए हाथ मिलाना चाहिए और ताकि इस लड़ाई से जीता जा सके. हम सब को एकजुट होकर साथ चलने की जरूरत है.'
I come and stand @narendramodi Contributed my share to the #PMCaresFund
Did my bit for supporting the nation we live in..
We shall overcome this crises together and hopefully sooner if we just #StayHome pic.twitter.com/7zdQ0ICLaP— debina bon choudhary (@imdebina) April 3, 2020
वर्कफ्रंट की बात करें देबिना बनर्जी लंबे समय के बाद छोटे पर्दे पर वापसी करने के बाद वह 'विश' के बाद वो पॉपुलर सीरियल 'अलादीन : नाम तो सुना होगा' में विलेन के किरदार को निभाते नजर आएंगी.
(Source: Instagram)