'आदत से मजबूर' शो फेम एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने लॉकडाउन के बीच 15 मई को अपने खारघर स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली. 32 वर्षीय मनमीत ग्रेवाल ने शुक्रवार की रात तकरीबन 10.30 बजे खुदकुशी कर ली. एक्टर की पत्नी ने बताया कि वह काफी स्ट्रेस में थे, क्योंकि ऊपर कुछ लोगों का बकाया था और दूसरी ओर उनके पास कोई काम भी नहीं था. सुसाइड के दौरान उनकी पत्नी घर पर ही थी. मनमीत के दोस्त मनजीत सिंह ने बताया कि फांसी के दौरान उसकी पत्नी किचन में ही थी. वे आवाज सुनकर कमरे की तरफ दौड़ी. वहां पर उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन नहीं बचा सकी. मनजीत ने बताया कि इस दौरान उनकी पत्नी ने पड़ोसियों से मदद की गुहार लगाई, लेकिन कोई भी पड़ोसी सहयोग के लिए नहीं आया. वहीं मनमीत के सुसाइड के बाद लोकल गुरुद्वारा कमेटी ने की एक्टर की पत्नी की मदद की हैं. लोकल गुरुद्वारा कमेटी ने दिवंगत मनमीत की पत्नी को पंजाब पहुंचाने के लिए सारे इंतजाम का खर्चा उठाया हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से दिवंगत मनमीत के दोस्त मंजीत सिंह ने बताया की, 'मनमीत की पंजाब वापस जा रहीं है, क्योंकि अब मुंबई में उनके लिए कुछ भी नहीं बचा है. मैं अभी भी खारघर में हूं और उनके पंजाब वापस जाने के लिए सभी इंतजाम कर रहा हूं. लेकिन इस पूरी प्रक्रिया में काफी समय लग रहा है. लॉकडाउन के लिए, उड़ानें और ट्रेनें उपलब्ध नहीं हैं. वह एक निजी कार से यात्रा करेगी लेकिन हम एक एनओसी और पुलिस की अनुमति का इंतजार कर रहे हैं.' उन्होंने आगे कहा कि, 'लोकर गुरुद्वारा कमेटी मदद के लिए आगे आई है और 60-70 हजार खर्च कर रही है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वह सुरक्षित घर पहुंच जाए. जैसा कि वह परेशान है, तो उनके साथ एक और महिला जो पंजाब से है वह उसके साथ जाएंगी. सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. गुरुद्वारा ही सारा खर्च उठा रहा हैं, इसलिए, मैं उनकी सुरक्षा को लेकर काफी निश्चिंत हूं.'
बता दें कि, मनमीत अपने पीछे पत्नी और पैरेंट्स को छोड़ गए हैं, जो पंजाब में रहते हैं. दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी. मनमीत ने 'आदत से मजबूर' और 'कुलदीपक' जैसे सीरियल्स में काम किया था.
(Source: Spotboye)