'आदत से मजबूर' शो फेम एक्टर मनमीत ग्रेवाल ने लॉकडाउन के बीच शुक्रवार रात (15 मई) को अपने खारघर स्थित आवास पर आत्महत्या कर ली. एक्टर की पत्नी ने बताया कि वह काफी स्ट्रेस में थे, क्योंकि ऊपर कुछ लोगों का बकाया था और दूसरी ओर उनके पास कोई काम भी नहीं था.
'आदत से मजबूर' और 'कुलदीपक' जैसे दो शोज में एक्टर ने काम किया था. पुलिस ने कहा कि एक्टर डिप्रेशन में थे, क्योंकि उनपर लोगों के पैसे बकाया थे और उनके कई प्रोजेक्ट्स लॉकडाउन के कारण रुके पड़े थे.
(यह भी पढ़ें: अक्षय कुमार के कजिन और कहानी घर घर की एक्टर सचिन कुमार का हार्ट अटैक से हुआ निधन )
ग्रेवाल, जिनका असली नाम अमरजोत सिंह था, ने शुक्रवार की रात लगभग 9:30 बजे नवी मुंबई के खारघर के सेक्टर 36 में स्वप्नपुरी हाउसिंग सोसाइटी में अपने फ्लैट में खुदखुशी कर ली. ग्रेवाल ने हाल ही में रवींद्र कौर से शादी की थी. हालांकि, उनका बाकी परिवार पंजाब का रहने वाला है.
खारघर पुलिस स्टेशन के सब-इंस्पेक्टर अजित कांबले ने एक जाने माने अखबार को कहा, "जब मनमीत की पत्नी रसोई में रात का खाना खा रही थी जब वह बेडरूम में गया और खुद को सीलिंग फैन से दुपट्टे की मदत से फांसी लगा ली. जब उसी पत्नी ने कुर्सी गिरने का शोर सुना, तो वह अपने पति की जांच करने के लिए बेडरूम में गई और फिर उसने अपने पति को पंखे से लटका देखा.
(Source: Mumbai Mirror)