By  
on  

आज वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं 'महाभारत' के 'इंद्र' सतीश कौल, कभी करोड़ो के थे मालिक

वक्त हमेशा एक सा नहीं रहता हैं. ये तो सभी जानते है. वक्त एक ऐसी चीज हैं तो कभी भी करवट बदल सकता हैं. वक्त कई बार करोड़पति को कंगाल बना देता तो कभी कंगाल को करोड़पति. आज हम जिस शक्स की बात कर रहे हैं. इनकी भी कहानी कुछ ऐसी ही है. क्या आपको एक्टर सतीश कौल याद हैं? वही सतीश कौल जिन्हें पंजाबी फिल्मों का अमिताभ बच्चन कहा जाता है. सतीश कौल, जो किसी जमाने में करोड़पति थे और बड़े-बड़े निर्माता-निर्देशक उनके साथ काम करने को लेकर बेताब रहते थे. सतीश कौल ने बी.आर. चोपड़ा के 'महाभारत' सीरियल में भी काम किया था. दरअसल जबसे 'महाभारत' दोबारा प्रसारित होने लगा तब से शो के कास्ट को लेकर भी चर्चा होने लगी. सतीश कौल ने 'महाभारत' में इंद्र का रोल प्ले किया था. ये रोल लोगोंको काफी पसंद आया था, लेकिन आज हालात ऐसे हैं कि सतीश कौल वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं. सतीश ना सिर्फ 'महाभारत' में ही नहीं इसके अलावा वो 300 से ज्यादा हिन्दी और पजाबी फिल्मों में काम कर चुके हैं. 

Recommended Read: 'महाभारत' के खत्म होने के साथ ही, डीडी भारती पर प्रसारित होगी नीतीश भारद्वाज की 'विष्णुपुराण'


एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक सतीश कौल अब लुधियाना के विवेकानंद वृद्धाश्रम में रह रहे हैं. उनकी हालत इतनी खराब है कि उनके पास ना तो खाने-पीने के पैसे हैं औ न ही दवाइयों का खर्च उठाने के पैसे है. कुछ वक्त पहले उनकी तबियत खराब होने तके चलते सतीश को लुधियाना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां उनके पास दवाइंयों के बिल चुकाने तक के पैसे नहीं थे. 


सतीश कौल के शुरूआती दिनों की बात करें तो अपने ऐक्टिंग करियर की शुरुआत पंजाबी फिल्मों से की थी. साल 1979 में उनका करियर शुरू हुआ और एक के बाद एक जबरदस्त पंजाबी हिट फिल्में दीं. पंजाबी सिनेमा में ही काम करते-करते उनकी एंट्री बॉलिवुड में हुई और 'कर्मा', 'आंटी नंबर वन', 'प्यार तो होना ही था', 'प्यार का मंदिर', 'खूनी महल' जैसी कई फिल्मों में काम किया.
सतीश कौल ने 300 से ज्यादा हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया था. पंजाबी और हिंदी सिनेमा के बाद सतीश कौल ने टीवी की दुनिया में भी कदम रखा. सतीश ने बी.आर. चोपड़ा के हिट सीरियल 'महाभारत' में इंद्र देव का किरदार निभाया था. सतीश के इंद्र देव के किरदार को लोगों ने काफी पसंद किया था.  वहीं इसके बाद 'विक्रम और बेताल' में भी काम किया.

वहीं उसी दौरान सतीश ने लुधियाना में अपना एक एक्टिंग स्कूल भी खोला था. बताया जाता है कि उनका वह ऐक्टिंग स्कूल फ्लॉप हो गया और उसमें लगे सारे पैसे भी डूब गए. वहीं से उनका बूरा टाइम शुरू हुआ. जिसके चलते सतीश कौल की बीवी और बेटा भी उन्हें छोड़कर अमेरिका जाकर बस गए. दुख की बात है कि किसी जमाने में सतीश कौल करोड़पति थे और आज उनकी हालत सच में बुरी खबर है. 


(Source:NBT)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive