By  
on  

'महाभारत' के खत्म होने के साथ ही, डीडी भारती पर प्रसारित होगी नीतीश भारद्वाज की 'विष्णुपुराण'

लॉक डाउन के शुरू होने के बाद से लोगों के मनोरंजन का पूरा ध्यान रखते हुए दूरदर्शन पर महाभारत और रामायण जैसे दो पौराणिक शो के खत्म होने के बाद अब, नए शो की शुरुआत होने जा रही है. आपको बता दें कि नितीश भारद्वाज की महाभारत का आखिरी एपिसोड इस बुधवार शाम को प्रसारित होने वाला है. जिसके बाद चैनल ने लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए नितीश भारद्वाज की एक दूसरे पौराणिक शो के प्रसारण की सोशल मीडिया के जरिए घोषणा कर दी है.

जी हां, हम बात कर रहे हैं 'विष्णु पुराण' की जिसमें नितीश भारद्वाज ने भगवान विष्णु का किरदार निभाया है. डीडी नेशनल ने टि्वटर हैंडल से इसकी घोषणा करते हुए कैप्शन में लिखा है "देखिए चक्रधर भगवान श्री विष्णु के अवतारों और महिमा की कथा “विष्णु पुराण” आज रात 7 बजे से सिर्फ DD Bharati पर. #Vishnu_Puran"

(यह भी पढ़ें: 'महाभारत' फेम नीतीश भारद्वाज इस फिल्म में बन चुके हैं मीनाक्षी शेषाद्रि के हीरो, शेयर की थ्रो-बैक तस्वीरें)

इसके अलावा DD भारती ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, "यदा यदा हि धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत । अभ्युत्थानमधर्मस्य तदात्मानं सृजाम्यहम् ॥ जब धरती पर बढ़े पाप, तब भगवान ने लिए दशावतार.... जानने के लिए देखना न भूलें "विष्णु पुराण" आज शाम 07 बजे सिर्फ डीडी भारती पर #VishnuPuran"

नीतीश के साथ-साथ 'विष्णु पुराण' में वैदेही अमृत माता लक्ष्मी बनी हैं, ब्रम्हा के रूप में सुधीर दलवी हैं, जबकि शिव भगवान के रूप में समर जय सिंह हैं. शो का निर्माण और निर्देशन रवि चोपड़ा ने किया है, जो महाभारत के निर्माता भी थे. शो में 126 एपिसोड हैं जो 'ध्रुव की कहानी', 'मत्स्य अवतार और वेदों की चोरी', 'कूर्म अवतार और समुद्र मंथन', 'नरसिंह अवतार और प्रह्लाद के विश्वास की परीक्षा', 'वामन अवतार' और महाबली ',' परशुराम अवतार और रावण' और 'कृष्ण अवतार' की कहानियों पर आधारित होने वाला है.

(Source: Twitter)

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive