By  
on  

'महाभारत' में अपनी सफर को लेकर बोले सुमित राघवन, कहा- 'तब मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं इतिहास का हिस्‍सा बनने वाला हूं.'

कोरोनावायरस लॉकडाउन ने सभी टीवी शोज की शूटिंग को रोक दिया है, जिसके कारण चैनल अपने ऑडियंस के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए अपने पुराने पॉपुलर शोज को री-रन कर रही हैं. हमेशा से दर्शकों की पसंद रहा बी आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित 'महाभारत' को दूरदर्शन और कलर्स टीवी के बाद 18 मई से स्‍टार भारत पर भी री-टेलिकास्‍ट किया गया. आज हम आपको शो से जुड़ी एक ऐसी दिलचस्‍प बात बता रहे हैं. जिसका आपको अंदाजा भी नहीं होगा. क्या आपको पता है कि एक्‍टर सुमित राघवन भी 'महाभारत' का हिस्‍सा थे. साल 1988 में 'महाभारत' को पहली बार टेलीकास्‍ट किया गया था. इस शो में सुमित राघवन ने भी एक छोटा सा किरदार निभाया था. वह इसमें 'सुदामा' की भूमिका में थे. 

एक लीडिंग वेबसाइट से सुमित ने कहा है कि, 'जब 'महाभारत' की शूटिंग हो रही थी, तब मैं सिर्फ 16 साल का था. दिग्‍गज ऐक्‍टर्स के साथ स्‍क्रीन शेयर कर मैं बहुत खुश था. 'जब मुझे सुदामा का रोल मिला तो मैं बहुत यंग था. रोल मिलने की खुशी बहुत ज्‍यादा थी. मैं तब बहुत दुबला-पतला भी था. तब मैंने 3-4 दिन की शूटिंग की थी. संदीपनी आश्रम के सीन को फिल्मसिटी में शूट किया गया था. बारिश में डांस का सीक्‍वेंस था. वह कहते हैं, 'तब मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि मैं इतिहास का हिस्‍सा बनने वाला हूं. मुझे याद है मैंने सेट पर नीतीश भारद्वाज जी और मुकेश जी को देखा थ।. मैं दोनों को देखकर खो गया था.'

Recommended Read: आज वृद्धाश्रम में रहने को मजबूर हैं 'महाभारत' के 'इंद्र' सतीश कौल, कभी करोड़ो के थे मालिक

सुमित आगे कहते हैं कि जैसे ही 'महाभारत' में सुदामा वाले एपिसोड का टेलिकास्‍ट हुआ, सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. लोग स्‍क्रीनशॉट्स लेकर उन्‍हें टैग कर रहे हैं और पूछ रहे हैं कि क्‍या ये आप हैं? सुमित आगे कहते हैं, 'मुझे खुशी है कि मुझे महाभारत जैसे सीरियल में ऐसे दिग्‍गज ऐक्‍टर्स के साथ काम करने का मौका मिला.' बता दें, सुमित राघवन 'हद कर दी', 'साराभाई वर्सेज साराभाई', 'सजन रे झूठ मत बोलो' और 'बड़ी दूर से आए हैं' जैसे शोज में नजर आ चुके हैं. 
(Source:NBT)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive