By  
on  

'हमारी बहू सिल्क' टीम को भुगतान न करने के आरोप पर प्रोड्यूसर ज्योति गुप्ता ने दी सफाई, कहा- 'शर्मनाक है कि सारा दोष मुझपर डाला गया'

लॉकडाउन के चलते टीवी शोज की शूटिंग हर तरफ रुकी हुई है, इस वजह से इससे जुड़े क्रू मेंबर्स पैसों की दिक्कत का सामना कर रहे हैं. इसी बीच ज़ी टीवी के शो 'बहु हमारी सिल्क' के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स ने शो के प्रोड्यूसर्स देवयानी राले और ज्योति गुप्ता पर पेमेंट न देना का आरोप लगाया है. वहीं शो के प्रोड्यूसर ज्योति गुप्ता ने उन खबरों पर सफाई दी है, जिनमें उन पर कास्ट और क्रू मेंबर्स का पैसा न देने का आरोप लग रहा है.

शो के प्रोड्यूसर्स में से एक... ज्योति गुप्ता ने एक लीडिंग वेबसाइट से बातचीत में कहा कि ,'यह बेहद शर्मनाक है कि सारा दोष मुझपर डाल दिया गया. जबकि मैंने अराजक परिस्थितियों के बावजूद सीमित संसाधनों के साथ इस शो को चलाने की पूरी कोशिश की.' गुप्ता ने आगे कहा कि, 'जब उन्हें शो के प्रोडक्शन के लिए हायर किया गया, तब पूरा कंट्रोल दूसरे लोगों के पास था. वे कहते हैं, 'Klay (प्रोडक्शन हाउस) ने शो पूरी तरह मुझे नहीं सौंपा था, जैसा कि मीडिया में दावा किया जा रहा है. लंबे समय तक वे शो के प्रोड्यूसर रहे. मेरी भूमिका काम को मैनेज करने तक सीमित थी.' ज्योति ने आगे कहा कि, 'इसके बाद अक्टूबर अंत से उन्होंने (चैनल ने) क्ले को भुगतान करना बंद कर दिया. यही वजह है कि मेरे कारण भी भुगतान रुक गया. इसका कारण Klay द्वारा जी के साथ किए गए उस करार को तोड़ना था, जो चैनल और प्रोडक्शन हाउस के बीच हुआ था. उन्होंने जी को हमारी अंडरस्टैंडिंग के बारे में नहीं बताया.नवम्बर के पहले सप्ताह में शो ऑफएयर हुआ और Klay भी गायब हो गया,'

Recommended Read: 'हमारी बहू सिल्क' एक्ट्रेस चाहत पांडे ने पेमेंट ना मिलने पर सुसाइड के बारे में सोचने की अफवाहों का किया खंडन, कहा- 'मेरी मां के बयान को गलत समझा गया था'


बता दें कि पिछले साल जून में 'हमारी बहू सिल्क' लॉन्च किया गया था और नवम्बर में इसका प्रसारण बंद कर दिया गया. एक बातचीत में शो के अभिनेता जान खान ने कहा था कि, 'इससे जुड़े कलाकारों और क्रू मेंबर्स को एक साल से भुगतान नहीं किया गया है.'


(Source: Times of India)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive