By  
on  

'हमारी बहू सिल्क' एक्ट्रेस चाहत पांडे ने पेमेंट ना मिलने पर सुसाइड के बारे में सोचने की अफवाहों का किया खंडन, कहा- 'मेरी मां के बयान को गलत समझा गया था'

लॉकडाउन के चलते टीवी शोज की शूटिंग हर तरफ रुकी हुई है, इस वजह से इससे जुड़े क्रू मेंबर्स पैसों की दिक्कत का सामना कर रहे हैं. इसी बीच ज़ी टीवी के शो 'बहु हमारी सिल्क' के एक्टर्स और क्रू मेंबर्स ने शो के प्रोड्यूसर्स देवयानी राले और ज्योति गुप्ता पर पेमेंट न देना का आरोप लगाया है. इसी बीच शो की लीड एक्ट्रेस चाहत पांडे जिन्होंने पाखी का किरदार निभाया ने एक जाने माने एंटरटेनमेंट वेबपोर्टल से बात करते हुए इस मामले पर रौशनी डाली है. 

चाहत फिलहाल मध्य प्रदेश में अपने होमटाउन में हैं. ऐसे में उन्होंने कहा है कि जब शो बंद किया जा रहा था, तब प्रोड्यूसर्स से पूरी टीम ने पेमेंट की मांग की थी, लेकिन अब नहीं मिलने के कारण सभी चाहकर भी लॉकडाउन के बीच अपना विरोध नहीं जाता सकते. साथ ही एक्ट्रेस ने साफ़ किया कि ग्रुप कॉल पर उनकी मां के स्टेटमेंट को गलत लिया गया था कि एक्ट्रेस पेमेंट न मिलने पर सुसाइड के बारे में सोच रही हैं.

(यह भी पढ़ें: 'विया नै करौना' वेडिंग म्यूजिक वीडियो में एक साथ झूमी 'कुंडली भाग्य' स्टार धीरज धूपर और श्रद्धा आर्या की खूबसूरत जोड़ी)

एक्ट्रेस ने बताया कि प्रोड्यूसर्स ने शो के बंद होने के समय कहा था कि चैनल ने अब तक पेमेंट नहीं दिया है, जिसके वजह से नहीं दे सकते. बाद में उन्होंने सिर्फ 40% ही दे पाएंगे यह कहा लेकिन वो भी तब नहीं बाद में. उन्होंने यह भी कहा था कि चलेगा तो बोलो नहीं तो जा सकते हो. जब एक्टर्स ने टीम के लिए पोस्ट डेटेड चेक मांगा तब प्रोड्यूसर्स ने उन्हें दो महीने बाद का चेक दिया. यह लगभग एक करोड़ रुपये तक की राशी थी, जिसे उन लोगो ने दिए हुए समय पर वाले चेक के जरिये पे नहीं किया और बैंक में स्टॉप पेमेंट का रिक्वेस्ट पहले से दे दिया था.

एक्ट्रेस ने प्रोड्यूसर्स के बारे में कहा है कि "हमें नहीं पता था कि ये इतने बड़े चीट हैं कि हमारा पैसा खा जायेंगे." एक्ट्रेस ने आगे बताया कि शो की पूरी टीम चैनल के ऑफिस में भी गयी थी, जहां उन्होंने प्रोड्यूसर द्वारा कम पैसे देने वाली बात को भी रखा, साथ ही बताया कि उन्हें वो रकम भी अब तक नहीं दी गयी है. हालांकि चैनल ने बताया कि प्रोड्यूसर्स को आंशिक रूप से पैसे दे दिए गए हैं और बिल न मिलने के कारा उन्हें अब तक 40% पेमेंट नहीं दिया गया है. इस तरह से चैनल की इसमें कोई गलती नहीं है.

एक्ट्रेस ने बताया कि CINTAA के ऑफिस में जाने पर अमित बहल ने उनकी मदद करने का वादा किया है. इससे सबसे ज्यादा प्रभावित हेयर दादा, मेकअप आर्टिस्ट, स्पॉट बॉय जैसे टेक्नीशियन हुए हैं. इनके पास घर चलाने तक के पैसे नहीं है. साथ ही एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि "अगर लॉकडाउन नहीं होता, तो हम सब ज़ी टीवी के ऑफिस के बहार धरना देते और तब तक नहीं उठते जब तक हमारी पेमेंट नहीं होती. इतनी परेशां हैं हम सब."

(Source: spotboye)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive