एक हफ्ते पहले टीवी शो 'कौन बनेगा करोड़पति', 'भाबीजी घर पर हैं' और एकता कपूर के कई शो सहित टेलीविजन शो के शुरू होने की खबरें आईं थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि दो महीने से शूटिंग पर पूरी तरह से रोक के बाद अब अब जून के अंत तक शूटिंग शुरू कि जा सकेगी. FWICE के प्रमुख बीएन तिवारी ने कहा था कि, 'हम यह फैसला डेली वेजेस वर्करों को काम देने और प्रोड्यूसर के नुकसान को देखते हुए ले रहे हैं. इसके लिए फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉय (FWICE) ने कुछ गाइडलाइन्स भी तैयार की थी'. हालांकि अब इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर एसोसिएशन (आईएमपीपीए) ने इस बात को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि ये सिर्फ अफवाह है. सारी बातें निराधार हैं.
रिपोर्ट्स के अनुसार, इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMPPA) ने एक बयान जारी किया, जिसमें आईएमपीए के सचिव अनिल नागरथ की ओर से राष्ट्रपति टीपी अग्रवाल की ओर से हस्ताक्षर किए गए, जिन्होंने टीवी शूट को फिर से शुरू करने के संबंध में अशोक दुबे से बात की. अशोक दुबे ने टेलीविजन शूट को फिर से शुरू करने के बारे में चर्चा को खारिज कर दिया. बता दे कि FWICE के प्रमुख बीएन तिवारी ने कहा था कि, 'इसके पहले जल्द ही प्रोड्यूसर्स के साथ वर्चुअल मीटिंग कर कुछ गाइडलाइन तय करेंगे. महाराष्ट्र के हालातों को देखते हुए सरकार से परमिशन मिलने की उम्मीद कम है, लेकिन अगर महाराष्ट्र में 50% भी हालात सुधरे तो हम सरकार को अपने प्रपोजल के साथ परमिशन मांगेंगे. वहीं साथ ही अगर कोरोनावायरस के कारण किसी भी कर्मचारी की मृत्यु के मामले में, निर्माता रुपये का मुआवजा देने के लिए जिम्मेदार होगा मृतक के परिवार को 50 लाख.'
IMPPA की स्टेटमेंट जारी किया हैं, जिसमें लिखा है, 'हमें कई मेंबर्स की तरफ से जानकारी मिली कि उन्हें पता चला है कि फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज' की तरफ से प्रेस, इलेक्ट्रॉनिक और सोशल मीडिया, साथ ही वॉट्सएप मैसेज के जरिए शूटिंग फिर से शुरू करने की बात सामने आई है. इस मैसेज में एफडब्लूआईसीई को मेंशन किया गया है और लिखा है कि जून से टीवी सीरियल्स की शूटिंग शुरू हो रही है। एक गाइडलाइन भी जारी की गई है कि सेट पर 50 फीसदी लोग ही काम करेंगे। अगर किसी कर्मचारी को कुछ होता है तो प्रोड्यूसर उनके परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा.' IMPPA और FWICE ने इस बात को खारिज करते हुए बताया कि उनकी तरफ से ऐसी किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है.उन्होंने लिखा, 'अभी तक शूटिंग को लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है. FWICE ने ये भी कंफर्म किया है कि प्रोड्यूसर एसोसिएशन की सहमति के बिना किसी भी तरह की गाइडलाइन या फैसला नहीं लिया जाएगा.'
(Source: India Today)