पूरी दुनिया में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है. देशभर के हजारों लोग इस संक्रमण की चपेट में हैं. बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई सेलेब्स कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. वहीं कोरोनोवायरस का पॉजिटिव केस मिलने से कई सेलेब्स की बिल्डिंग भी सील हो चुकी हैं. अभी हाल ही में खबर आई थी कि करण जौहर के घर में काम करने वाले दो स्टाफ्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इससे पहले जान्हवी कपूर के स्टाफ्स को कोरोना पॉजिटिव की खबर आई थी. वहीं अब प्रोड्यूसर, क्रिएटिव डायरेक्टर और बिग बॉस 11 के कंटेस्टेंट विकास गुप्ता की बिल्डिंग को सील कर दिया गया है. विकास की बिल्डिंग में कोरोना का एक केस मिलने के बाद उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया गया हैं. विकास मालाड वेस्ट में रहते हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए विकास ने इस बात को कन्फर्म करते हुए कहा कि, 'ये हर किसी के लिए परेशान करने वाले समय हैं. हमें सावधान और चौकस रहने की जरूरत है. यह स्थिति बेहद खराब हैं. अस्पताल में पर्याप्त बेड नहीं हैं. हर जगह यही स्थिति है. मैं बस सभी से अनुरोध करत हूं कि इसे अपनी नौकरी, रिलेशन एक्जाम से भी ज्यादा सीरियस लें. क्योंकि जब इंसान रहेगा तभी सब रहेगा.' विकास की बिल्डिंग को बीएमसी ने शनिवार शाम को सील कर दिया था और बिल्डिंग में रहने वाले सभी निवासियों से दिशानिर्देशों का पालन करने की बात कहीं.
वहीं बता दें कि, हाल ही में टीवी एक्टर अर्जुन बिजलानी की बिल्डिंग में कोरोनोवायरस का पॉजिटिव केस मिला था. वहीं एक्ट्रेस जान्हवी कपूर के बाद फिल्ममेकर करण जौहर के घर में काम करने वाले दो स्टाफ्स को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. बता दे कि दुनिया भर में करोना संक्रमितों की संख्या 54,93,482 हो गई है. इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा अब 3 लाख 46 हज़ार के पार हो चुका है. वहीं भारत में कोरोना के बढ़ते मामलों के बावजूद भारत ने सोमवार यानी 25 मई से घरेलू हवाई सेवाएं शुरू कर दी हैं. भारत में बीते चौबीस घंटों में कोरोना के करीब सात हज़ार नए मामले सामने आए हैं.
(Source: Spotboye)