By  
on  

प्रेक्षा मेहता के सुसाइड से करण कुंद्रा, सुरभि चंदना, अर्जुन बिजलानी समेत कई टीवी सेलेब शॉक्ड, कहा- 'तुम्हारे आगे पूरी जिंदगी पड़ी थी'

टीवी एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने सोमवार देर रात इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी. वे महज 25 वर्ष की थीं. प्रेक्षा ने सुसाइड से पहले सोशल मीडिया पर अपना दर्द भी बयां किया था. प्रेक्षा अपने करियर को लेकर परेशान थी. वहीं प्रेक्षा मेहता के सुसाइड से टीवी जगत की दुनिया में हलचल मच गई हैं. प्रेक्षा की आत्महत्या को लेकर टीवी कलाकारों की रिएक्शन भी सामने आए हैं.  करण कुंद्रा, सुरभि चंदना, अर्जुन बिजलानी, दिव्या अग्रवाल ने प्रेक्षा मेहता के आत्महत्या करने पर दुख जताया हैें. 

Recommended Read: हताश होकर क्राइम पेट्रोल की एक्ट्रेस प्रेक्षा मेहता ने लगाई फांसी, आखिरी मैसेज में बयां किया दर्द

 

प्रेक्षा के डिप्रेशन का अंदाजा मौत से ठीक पहले के उनके व्हाट्सएप स्टेटस से भी मिलता था. जिसमें उन्होंने लिखा था, सबसे बुरा होता है सपनों का मर जाना.' प्रेक्षा के पिता के मुताबिक वे तनाव में थीं और परेशान चल रही थीं. बता दें कि प्रेक्षा दो साल पहले वे इंदौर से मुंबई आई थीं. उन्होंने क्राइम पेट्रोल के कुछ एपिसोड में काम भी किया था. सोनी के चर्चित क्राइम सीरियल 'क्राइम पेट्रोल' के अलावा 'मेरी दुर्गा', 'लाल इश्क' और अक्षय कुमार की फिल्म 'पैडमैन' में भी उन्हें अभिनय करने का अवसर मिला. कुछ शॉर्ट्स फिल्में भी की. टीवी सीरियल के अलावा प्रेक्षा थिएटर के लिए भी काम करती थी. थिएटर में उसकी शुरुआत अभिजीत वाडकर, संतोष रेगे और नगेंद्र सिंह राठौर के नाट्य ग्रुप ‘ड्रामा फैक्टरी’ से हुई. मंटो का लिखा नाटक ‘खोल दो’ उनका पहला प्ले था. इसको मिले जबरदस्त रिस्पॉन्स के बाद वो ‘खूबसूरत बहू, बूंदें, राक्षस, प्रतिबिंबित, पार्टनर्स, हां, थ्रिल, अधूरी औरत’ जैसे नाटकों में काम कर चुकी थीं. उन्हें अभिनय के लिए तीन राष्ट्रीय नाट्य उत्सवों में फर्स्ट प्राइज मिला था. एकल नाट्य ‘सड़क के किनारे” में जानदार अभिनय के लिए भी उन्होंने अवॉर्ड जीता था. 

(Source:Twitter)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive