कोरोना की मार सबसे ज्यादा देश के श्रमिक मजदूरों पर पड़ी है. लॉक डाउन की वजह से लोग दो वक़्त की रोटी के मोहताज हो गए है. टीवी एक्टर्स की भी हालत ख़राब है. हाल ही में टीवी इंडस्ट्री के दो एक्टर्स ने आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या कर ली. वहीं थोड़े दिन टीवी सीरियल 'बेगुसराय' फेम राजेश करीर ने भी आर्थिक मदद मांग ते हुए फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया था. वहीं हाल ही में एक लीडिंग वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में राजेश करीर ने बताया की 'बेगुसराय' में उनकी को-स्टार शिवांगी जोशी ने उनकी मदद की हैं. इंटरव्यू के दौरान राजेश ने अपनी को-स्टार शिवांगी जोशी का शुक्रियाअदा किया है.
एक लीडिंग वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में राजेश करीर ने कहा, 'शिवांगी जोशी ने उनके अकाउंट में 10,000 रुपये ट्रांसफर कर उनकी मदद की थी.' वहीं राजेश ने कहा कि, ''सीरियल के सेट पर हम कभी एक दूसरे से ज्यादा बातचीत नहीं करते थे लेकिन फिर भी मुश्किल वक्त में उन्होंने मेरी बहुत मदद की और इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं.'' राजेश करीर ने 31 मई को अपने फेसबुक अंकाउट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बैंक डिटेल्स शेयर की थी. उन्होंने कहा, 'केवल शिवांगी ही नहीं बल्कि बहुत से दूसरे एक्टर्स ने भी मुझे कॉन्टेक्ट किया और मेरे अकाउंट में पैसे जमा कराए.'
Recommended Read: 'बेगूसराय' अभिनेता राजेश क़रीर ने मांगी आर्थिक मदद, कहा- 'जीना चाहता हूं'
बता दें कि, राजेश ने फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए कहा था कि, 'दोस्तों नमस्ते! मैं राजेश कारीर एक आर्टिस्ट हूं. मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे दोस्त मुझे पहचानते होंगे. अगर शर्म करूंगा, तो ज़िंदगी काफी भारी पड़ने वाली है. बस इतनी-सी गुजारिश करना चाह रहा हूं कि मुझे मदद की बहुत सख़्त जरूरत है. हालात बहुत नाज़ुक बने हुए हैं. मुंबई में फैमिली के साथ 15-16 साल से रह रहा हूं. पिछले कुछ समय से वैसे भी खाली हूं. इधर दो-तीन महीने में हालात बहुत ज़्यादा ख़राब हो रहे हैं. आप लोगों से बस इतनी रिक्वेस्ट है कि आप लोग 300,400 या 500 की मदद करें...क्योंकि शूटिंग कब स्टार्ट हो पता नहीं. मुझे काम मिले या कब मिले, पता नहीं. मैं जीन चाहता हूं. मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि जितना भी मदद करना चाहें. मैं पंजाब जाना चाहता हूं. ताकि कोई छोटा-मोटा काम कर संकू.'
बता दें कि, कई टीवी शोज के सलावा राजेश कारीर 'मंगल पांडे' और रितिक रोशन की 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों में भी काम कर चुके हैं.
(Source: Spotboye)