कुछ दिन पहले बेगूसराय अभिनेता राजेश क़रीर ने सोशल मीडिया के सहारे से लोगों से उनकी मदद की अपील की थी. लॉक डाउन की वजह से राजेश की हालत इतनी खराब हो गई कि उनके पास पंजाब अपने घर जाने के भी पैसे नहीं हैं. राजेश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. इसके बाद बेगूसराय में उनकी बेटी का किरदार निभा चुकीं और 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने उनकी कुछ मदद की. शिवांगी ने राजेश के अकाउंट में 10,000 रुपये ट्रांसफर किये.
ताजा रिपोर्ट के मुताबिक खबर है कि सोनू सूद ने भी अभिनेता की मदद करने का वादा किया है. एक लीडिंग डेली की खबर के अनुसार राजेश ने बताया कि सोनू ने उन्हें और उनकी फैमिली को पंजाब भेजने का पुरा जिम्मा उठाया है और पंजाब भेजने के साथ-साथ सोनू ने ये भी कहां है कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो मैं सोनू से बेझिझक मदद की पेशकश कर सकता हूं. वो मेरी और मेरे फैमिली कि मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है.
'बेगूसराय' अभिनेता राजेश क़रीर ने मांगी आर्थिक मदद, कहा- 'जीना चाहता हूं'
सोनू अब तक बस, ट्रैन, हवाई जहाज से देश के अलग अलग राज्य के मजदूरों को उनके घर भेज चुकें हैं. बता दें, हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उनके पास एक-दो नहीं बल्कि 70,000 से ज़्यादा लोगों की वेटिंग लिस्ट है. इसके अलावा लोग भी उनसे मदद की गुहार लगा रहे हैं.
(Source: SpotboyE)