By  
on  

राजेश क़रीर ने आर्थिक मदद के लिए लोगों का किया शुक्रिया, कहा- मेरी औकात से कहीं ज्यादा आप लोगों ने मेरी मदद की है'

कुछ दिन पहले 'बेगूसराय' अभिनेता राजेश क़रीर ने सोशल मीडिया पर अपनी तंगी के बारे में बताया. शिवांगी जोशी और सोनू सूद जैसे अभिनेता राजेश की मदद के लिए आगे आए. कई लोगों ने राजेश के आकउंट में पैसे डिपॉजिट किये जिसके बाद अब उन्होंने पैसे न ट्रांसफर करने के लिए कहा.   

राजेश ने कहा, 'प्लीज अब मेरे अकाउंट में कोई पैसा मत डालिये. यूंकि मुझे ऐसा लगता है कि मेरी औकात से कहीं ज्यादा आप लोगों ने मेरी मदद की है.' बता दें, राजेश की बेगूसराय को- एक्ट्रेस शिवांगी जोशी ने राजेश के अकॉउंट में 10000 रुपये ट्रांसफर किये. साथ ही सोनू सूद ने उन्हें और उनके परिवार को पंजाब भेजने का पुरा जिम्मा उठाया है और पंजाब भेजने के साथ-साथ सोनू ने ये भी कहां है कि किसी भी चीज की जरूरत हो तो मैं सोनू से बेझिझक मदद की पेशकश कर सकता हूं. वो मेरी और मेरे फैमिली कि मदद करने के लिए हमेशा तत्पर है.

शिवांगी जोशी के बाद राकेश क़रीर की मदद के लिए सोनू सूद आये आगे, परिवार को पंजाब पहुंचाने का किया वादा 

  
पिछले तीन महीने से राजेश बेरोजगार हैं. उनके अपने घर पंजाब जाने तक के लिए पैसे नहीं हैं. फेसबुक पर आर्थिक मदद का सहारा मांगते हुए राजेश ने लिखा, 'दोस्तों नमस्ते!  मैं राजेश कारीर एक आर्टिस्ट हूं. मुझे उम्मीद है कि बहुत सारे दोस्त मुझे पहचानते होंगे. अगर शर्म करूंगा, तो ज़िंदगी काफी भारी पड़ने वाली है. बस इतनी-सी गुजारिश करना चाह रहा हूं कि मुझे मदद की बहुत सख़्त जरूरत है. हालात बहुत नाज़ुक बने हुए हैं. मुंबई में फैमिली के साथ 15-16 साल से रह रहा हूं. पिछले कुछ समय से वैसे भी खाली हूं. इधर दो-तीन महीने में हालात बहुत ज़्यादा ख़राब हो रहे हैं. आप लोगों से बस इतनी रिक्वेस्ट है कि आप लोग 300,400 या 500 की मदद करें.  क्योंकि शूटिंग कब स्टार्ट हो पता नहीं. मुझे काम मिले या कब मिले, पता नहीं. मैं जीन चाहता हूं. मेरी आप लोगों से हाथ जोड़कर रिक्वेस्ट है कि  जितना भी मदद करना चाहें. मैं पंजाब जाना चाहता हूं. ताकि कोई छोटा-मोटा काम कर संकू.'

 

(Source: Facebook)

Recommended

PeepingMoon Exclusive