कोरोना वायरस की वजह से लगभग 2 महिनों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हैं. वहीं महाराष्ट्र सरकार की परमिशन के बाद जल्द ही टीवी शोज और फिल्मों की की शूटिंग शुरु होने जा रही है. पर इसके बावजूद छोटे पर्दे के कई कलाकार अपने रूके हुए पेमेन्ट्स को लेकर परेशान हैं. कई एक्टर्स खुलकर ये बात स्वीकार कर चुके हैं कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. कुछ ऐसा ही हाल सीरियल 'कसौटी जिंदगी की 2' फेम एरिका फर्नांडिस का भी है जो कि अपनी सैलेरी ना मिलने से बहुत परेशन हैं.
एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए एरिका फर्नांडिस ने बताया कि, 'अगर आप ध्यान से देखेंगे तो हर कोई पिछले कई महीनों से किसी न किसी वजह से परेशान है. मुझे भी मेरी सैलेरी अब तक नहीं मिली है. अगर मुझे मेरा पेमेंट नहीं मिलेगा तो मैं आगे अपने बिल्स कैसे चुका पाऊंगी. मेरे अलावा और भी लोग इस परेशानी की सामना कर रहे हैं.' आगे एरिका फर्नांडिस ने कहा कि, 'किसी को भी अपनी सैलेरी समय पर नहीं मिल रही है. आर्थिक तंगी के चलते मैं भी अपने बिल्स का भुगतान नहीं कर पा रही हूं. कुछ ऐसा ही हाल टीवी शोज के प्रोड्यूसर्स का भी है. उनके पास भी रुपए नहीं है. यही वजह है जो वो हम लोगों को फीस नहीं दे पा रहे हैं.'
बता दें कि, कुछ दिनों से टीवी इंडस्ट्री में हर कोई नॉन पेमेंट ड्यूज के बारे में बात कर रहा है. एरिका फर्नांडिस से पहले कुशाल टंडन, सौम्या टंडन और जान खान जैसे सितारो ने भी अपना दर्द बयां किया था.
(Source: Pinkvilla)