कोरोना वायरस की वजह से लगभग 2 महिनों से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री ठप्प पड़ी हैं. वहीं महाराष्ट्र सरकार की परमिशन के बाद जल्द ही टीवी शोज और फिल्मों की की शूटिंग शुरु होने जा रही है. पर इसके बावजूद छोटे पर्दे के कई कलाकार अपने रूके हुए पेमेन्ट्स को लेकर परेशान हैं. कई एक्टर्स खुलकर ये बात स्वीकार कर चुके हैं कि वे आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. वहीं 'लव यू जिंदगी', 'न आना इस देश लाडो', 'ना बोले तुम ना मैंने कुछ कहा' जैसे शोज में नजर आए अखलाक खान ने भी अपने काम के लिए भुगतान नहीं मिलने की बात कही हैं. दरअसल एक्टर ने फेस बुक पर एक पुराना वाक्या शेयर किया है कि उन्होने एक शो को 3 दिन शूट किया था पर किसी वजह से शो ऑन एयर नहीं हुआ तो उनका 3 दिन का पैसा भी नहीं दिया गया. अखलाक ने कहा उन दिनों में एक स्ट्रगलिंग एक्टर था मेरे लिए ये पैसा बहुत जरूरी था...बालाजी से अपने 3-दिवसीय शूट के पैसे के लिए मैने बहुत संघर्ष किया पर आखिरकार कुछ हाथ नहीं लगा.
इसी मुद्दे पर एक लीडिंग वेबसाइट से बात करते हुए अखलाक ने कहा, ' मैं अपनी पोस्ट के जरिए किसी को बदनाम करने की कोशिश नहीं कर रहा हूं..मैंने अपने साथ हुए एक घटना शेयर की है बस...मेरे साथ जो हुआ वो कई एक्टर्स के साथ हुआ है...लगभग 15 साल पहले मैं झारखंड से मुंबई आया था...मैं शुरू में प्रति दिन के एक्टर के तौर पर बालाजी के साथ कई शोज किए हैं...छोटे किरदार जैसे मैनेजर, डॉक्टर की भूमिका निभाई ..लेकिन उस समय सरवाइव करने के लिए इतना पैसा काफी थी...वहीं एक दिन जब बालाजी ने मुझे अपना एक सुपरनेचुरल शो दिया...जिसमें मुझे शब्बीर अहलूवालिया के छोटे भाई का किरदार निभाना था. अगर आप उनके छोटे भाई का किरदार निभाएंगे, जो एक तरह की समानांतर भूमिका होगी, मैं बेहद उत्साहित था...मुझे लगा कि इतने स्ट्रगल के बाद आखिरकार अब मेरे हाथ में कुछ है...मुझे याद है कि हमने 3 दिनों तक शूटिंग की थी...क्लिक्स निक्सन (अंधेरी) में तब फिल्मसिटी (गोरेगांव) थी, लेकिन दुर्भाग्य से वह शो ऑन-एयर नहीं हुआ जिसकी वजह से मुझे मेरा 3 दिन का पैसा नहीं मिला था.'
अखलाक ने आगे कहा कि, 'यह रकम बहुत बड़ी नहीं थी, शायद 10-12k थी, लेकिन इसके लिए मुझे बहुत संघर्ष करना पड़ा...मैं कई बार उनके ऑफिस अकाउंट डिपार्टमेंट में गया लेकिन वे मुझे नई तारीखें देते रहे और फिर मैं तंग आ गया और पैसे छोड़ दिए...उस समय मैं वास्तव में दुखी था क्योंकि शो खत्म हो गया और फिर मुझे अपने पैसे भी नहीं मिले.'
अखलाक ने ये भी कहा कि, 'अब इसे पोस्ट करने का मेरा मकसद केवल यह शेयर करना है कि कैसे एक्टर्स को कई बार अपने पैसे के लिए संघर्ष करना पड़ता है. मेरी पोस्ट पर बहुत सारे लोगों ने अब अपने अनुभव शेयर किए हैं. इस महामारी में, कई एक्टर्स संघर्ष कर रहे हैं और मैंने कई लोगों को इस पर खुलकर बोलते हुए देखा हैं. अभिनेता सिर्फ इससे ही नहीं बल्कि 90 दिनों के भुगतान नियम से भी निपटते हैं...यदि शो ठीक से काम नहीं करता है और बंद हो जाता है तो एयर प्रोड्यूसर उन्हें प्रतिशत में कटौती करने और निपटान राशि लेने के लिए कहते हैं.'
(Source: Spotboye)