19 मार्च से प्रोडक्शन हाउस के काम, शूटिंग और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े बाकी सभी काम होल्ड पर कर दिए गए. हालांकि अब महारष्ट्र सरकार ने कुछ सख्त दिशानिर्देशों के साथ शूटिंग शुरू करने की इजाजत दे दी थी. अब इन सब के बीच सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज (FWICE) ने जॉइंट प्रेस रिलीज जारी की है.
प्रेस रिलीज में उन सदस्यों को गुमराह करने और अशांति की शिकायतों का कारन जारी किया गया है जिन्हें निर्माताओं ने शूट करने से पहले ही बुला लिया था. FWICE और CINTAA ने मिलकर शूटिंग शुरू करने से पहले मिलकर काम करने के तरीके और पेमेंट टर्म्स में कुछ बदलाव करने का फैसला किया है. प्रायोरिटी बेसिस पर पहले सदस्यों का बकाया देने की बात कही है. कुछ और अहम मुद्दों को प्रेस रिलीज में हाइलाइट किए गया है, जैसे हर दिन सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट, वीकली ऑफ डेली, स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल शामिल हैं, जिसमें लाइफ इन्शुरन्स, एम्बुलेंस की तैनाती, कोई पाय कट या छूट नहीं, और एक्टर या दुसरे मेमबर की रिप्लेसमेंट नहीं.
20 जून से शूटिंग शुरू करने से पहले FWICE ने जारी किया फॉर्म, डिटेल्स भरकर करना होगा शूट स्टार्ट
इन सबके के अलावा प्रोड्यूसर्स को 30 दिन बाद कर्मचारियों को पेमेंट देने की बात कही गयी है. इसके साथ ही दिन के आखिर में कन्वेएंस भी सभी को दे देना होगा.