By  
on  

टीवी शो 'एक महानायक' के एक्टर जगन्नाथ निवंगुणे कोरोना पॉजिटिव, 3 दिन के लिए रोकी गई शो की शूटिंग

कोरोना की वजह से तीन महीने तक पूरी तरह से बंद थी. वहीं सरकार की परमिशन के बाद कई टीवी शोज की शूटिंग शुरू हो चुकी हैं. हालांकि, शूटिंग शुरू करने के लिए सरकार ने नई गाइडलाइन और सख्त दिशा निर्देश दिए है. वहीं सभी नियमों के साथ टीवी शो 'एक महानायक- डॉ बी.आर. आंबेडकर' की शूटिंग भी शुरू हो गई थी. शो के मेकर्स शूट के दौरान कोरोनावायरस से बचाव के लिए सभी सावधानियां और दिशा-निर्देश फॉलो कर रहे थे...लेकिन उस वक्त हलचल मच गई जब एक्टर जगन्नाथ निवंगुणे कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं इसके बाद शो की शूटिंग फिर तीन दिनों के लिए रोक दिया गया.

जगन्नाथ निवंगुणे शो में भीमराव के पिता का रोल प्ले कर रहे हैं.  उनके कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से शो की शूटिंग तीन दिनों के लिए रुक गई है.  सरकार के निर्देशों के मुताबिक, अगर टीवी शो के सेट पर कोई सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो शो की शूटिंग 3 दिन के लिए रोक दी जाएगी और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति को क्वॉरंटीन कर दिया जाएगा. एक लीडिंग वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, सोर्सेज ने बताया कि, 'एक्टर जगन्नाथ निवंगुणे अभी ठीक हैं और उनकी सेहत में सुधार हो रहा है.' 

Recommended Read: दिवंगत डांस गुरु सरोज खान की जिंदगी पर फिल्म बनाने पर बोले रेमो डिसूजा, कहा- 'उन्हें अपनी बायॉपिक के लिए मुझपर भरोसा था'


बयान में कहा गया है, 'महाराष्ट्र सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देशों के अनुसार स्वच्छता, सैनिटाइजेशन जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं को ध्यान में रखते हुए हमारे सभी सेट्स पर आवश्यक सावधानियां बरती गईं. हालांकि, ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमारे क्रू का एक सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. हमने तत्काल उपचार और देखभाल के लिए संबंधित सदस्य को सीधे चिकित्सा अधिकारियों के पास भेज दिया है. हम उन लोगों को ट्रेस करने की प्रक्रिया में हैं, जिनके साथ एक्टर का सीधा संपर्क हो सकता है. हम सभी कलाकारों, क्रू के सदस्यों और कर्मचारियों को मेडिकल सुविधा और सेल्फ आइसोलेशन के लिए बोल रहे हैं. सेट पर सारी एहतियात बरती जा रही है. और सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार, सेट को 3 दिन के लिए बंद किया गया और पूरी तरह से सैनिटाइज किया जा रहा है.'
वहीं बता दें कि, एक और टीवी शो 'मेरे साईं' की शूटिंग हाल ही में उस वक्त रुक गई थी, जब एक क्रू मेंबर कोरोना पॉजिटिव पाया गया. शो 'मेरे साईं' के प्रड्यूसर नितिन वैद्य ने एक लीडिंग वेबसाइट को बताया कि, 'क्रू के जिस सदस्य को कोरोना हुआ है उसे हल्का बुखार था और वह सेट पर भी नहीं आया था. चूंकि जांच किए जाने पर कोरोना पॉजिटिव निकला तो उसे क्वॉरंटीन कर दिया गया था. अब उसकी सेहत में सुधार हो रहा है. हमने सेट को पूरी तरह से सैनिटाइज और छिड़काव करवाया है. सभी सावधानियां बरत रहे हैं. सरकार के निर्देशों के मुताबिक, हमने शूट को तीन दिनों तक के लिए स्थगित कर दिया था.'
(Source: IWMBuzz )

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive