करण पटेल और अंकिता भार्गव एक प्यारी बेटी के माता- पिता है जिसका नाम मैहर है. 2018 में मिसकैरेज के बाद अंकिता ने 14 दिसंबर 2019 को बेटी को जन्म दिया. गर्भपात से अंकिता इतना टूट गयी थी कि वो किसी से इस बारे में बात नहीं करना चाहती थी. कुछ दिन पहले अंकिता ने इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट में इस हादसे का जिक्र किया. अंकिता के इमोशनल पोस्ट पर करण ने रियेक्ट करते हुए अपने मन की बात कही.
हाल ही में पिंकविला के साथ इंटरव्यू में जब करण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'उस समय उनसे ज्यादा अंकिता स्ट्रॉन्ग थी. वह हार्ट वॉर्मिंग पोस्ट था. अगर आप इंसान हैं तो उस दर्द को महसुस कर सकते हैं. आखिर में यही जीवन है और यह चलता रहता है. आपको ध्यान रखना है कि आप उस चीज से बाहर आ सके. दोनों में से किसी एक को ज्यादा स्ट्रॉन्ग होना पड़ता है. हमारे केस में अंकिता ज्यादा स्ट्रॉन्ग थी.
अंकिता ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, 'दो साल पहले आज ही के दिन मेरा मिसकैरेज हुआ था। मैं मां के साथ एक एड शूट के लिए थाइलैंड जाना था। उससे पहले अपनी डॉक्टर से सलाह ली थी. बहुत खुश और स्वस्थ थी, लेकिन फिर मेरा मिसकैरेज हो गया. मैं नहीं जानती मेरे साथ, मेरे शरीर के साथ या मेरे बच्चे के साथ क्या गलत हुआ लेकिन बस इतना समझ आया कि मुझे मेरे पहले बच्चे का चेहरा तक देखना नसीब नहीं हुआ .
'पहले मुझे और करण को समझ नहीं आया कि हम कैसे इस दर्द से बाहर निकलें. शुरुआत में हमारी अप्रोच एक-दूसरे के खिलाफ हुई. मैं चाहती थी कि इस दर्द को हम साथ में सहें. उन्हें लगता था कि मेरा दुख उनके दर्द को देखकर और बढ़ जाएगा. तो जब भी हम साथ होते तो मुझे दिखाने के लिए वह नॉर्मल बिहेव करते लेकिन इन सबसे हम दोनों के अंदर और ज्यादा उदासी भर गई थी.'उन्होंने लिखा, एक दिन मैंने करण से कह दिया कि मैं चाहती हूं कि हम दोनों इस दर्द के साथ रहे और मिलकर इस दर्द का सामना करें. हमने ऐसा ही किया. इसके बाद सबकुछ ठीक होने का दौर शुरू हुआ. हम रोज रात को सोने से पहले खूब रोते थे. हमें किसी भी छोटी से छोटी बात पर रोना आ जाता था. चाहे वो किसी की गोद भराई का न्यौता हो या टीवी पर किसी बच्चे के रोने की आवाज. एक्ट्रेस ने आगे बताया कि दुनिया वालों के लिए हम तेजी से उबर रहे थे लेकिन करण और मैं ही जानती थे कि हमारे दिल का एक टुकड़ा पूरी तरह तबाह हो गया है. हमारी फैमिली और दोस्तों ने दुख की इस घड़ी में बहुत सपोर्ट किया था लेकिन मेरे लिए मेरे पति सबसे बड़ी ताकत थे. वह हमेशा मेरे साथ थे.