असित मोदी द्वारा निर्मित शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' 12 साल से दर्शकों को हंसा रहा है. आज भी यह शो टीआरपी के मामले में आगे है. शो में एक और कॉमेडी किरदार की एंट्री हो रही है. भाभी जी घर पर हैं', 'ये जो है जिंदगी', 'जबान संभाल के' और 'श्रीमान, श्रीमती' जैसे सीरियल्स और कई फिल्मों में कॉमेडी कर चुकें राकेश बेदी अब इस शो का हिस्सा बन रहे हैं, जो कि एक कैमियो होगा.
राकेश शो में शैलेश लोढ़ा के बोस का किरदार निभाएंगे.राकेश ने खुद बताया कि वे इस शो की शूटिंग शुरु कर चुके हैं और 14 अगस्त को सेट्स पर उनका पहला दिन था.उन्होंने ईटी टाइम्स के साथ बातचीत में कहा, मुझसे इस रोल के बारे में 12 साल पहले बात हुई थी जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शुरु हुआ था. मैं इस शो में तारक मेहता यानि शैलेश लोढा के बॉस का किरदार निभा रहा था. ये एक महत्वपूर्ण रोल था लेकिन उस समय चीजें ठीक ढंग से नहीं हो पाई थीं और ये शो जेठालाल को लेकर ज्यादा फोकस हो गया था.
TRP Rating Week 30, 2020: टीआरपी की रेस में अव्वल रहा 'अनुपमा' सीरियल, तो तीसरे नम्बर पर पहुंचा 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा'
राकेश ने यह भी बताया कि महामारी में वह घर से बाहर निकलने से नहीं डर रहे है क्योंकि उन्हें लगता है कि बाहर नहीं निकले तो काम नहीं चल पाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि वे घर पर लगातार नहीं बैठ सकते हैं और वे पूरी सावधानियां भी बरतते हैं और अगर तब भी उन्हें कुछ होता है तो वे इसके लिए मानसिक रूप से तैयार हैं.