By  
on  

'बालिका वधु' के असिस्टेंट डायरेक्टर रामवृक्ष गौर की वर्तमान हालत देख दुखी हुए अनूप सोनी, अकाउंट डिटेल पाने की कर रहे कोशिश' 

कल ये खबर आयी थी कि महामारी की वजह से सीरियल 'बालिका वधु' के असिस्टेंट डायरेक्टर रामवृक्ष गौर अपने गांव आजमगढ़ में सब्जी बेचने के लिए मजबूर हैं. वो अपने बेटे के साथ ठेले पर सब्जी बेचने का काम करते हैं. इंटरनेट पर रामवृक्ष की यह खबर फैलने लगी. अब बालिका वधु की टीम उनकी मदद करने के लिए उनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है. सीरियल में आनंदी के ससुर भैरव धरमवीर सिंह का रोल प्ले करने वाले अनूप सोनी को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने तुरंत ही रामवृक्ष गौड़ के बैंक अकाउंट डीटेल पाने की कोशिश शुरू कर दी. उन्हें यह जानकर बहुत दुख हुआ कि उनके सीरियल के एक डायरेक्टर का ऐसा हाल है.

अनूप सोनी ने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी कि उनकी टीम रामवृक्ष की मदद करने के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है. ट्वीट में अनूप सोनी ने लिखा, 'यह बहुत ही दुख की बात है. हमारी 'बालिका वधू' की टीम को इस बारे में पता चला और वह मदद के लिए उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही है.' 

आर्थिक तंगी ने 'बालिका वधु' के असिस्टेंट डायरेक्टर रामवृक्ष गौर को सब्जी बेचने के लिए किया मजबूर, कई टीवी सीरियल्स को कर चुकें हैं डायरेक्ट 

न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, जब इस बारे में अनूप सोनी से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा, 'उनके बारे में बहुत से लोगों को इसलिए मालूम नहीं था क्योंकि वह एक सेकंड यूनिट डायरेक्टर थे. मुझे 'बालिका वधू' की टीम से पता चला है कि वह रामवृक्ष की बैंक अकाउंट डीटेल पाने की कोशिश कर रही है. रामवृक्ष का मुंबई में घर है और वह बहुत ही स्वाभिमानी व्यक्ति हैं. टीम उनसे बात कर रही है और तय किया गया है कि जैसे ही रामवृक्ष गौड़ के बैंक अकाउंट की डीटेल मिल जाएगी, तो उनकी हर संभव तरीके से मदद की जाएगी, जैसे भी वह चाहेंगे. 

आईएएनएस से बातचीत में रामवृक्ष गौड़ ने कहा, 'मैं आजमगढ़ एक फिल्म की रेकी के लिए आया था. जब लॉकडाउन घोषित किया गया था तो हम यही थे और तब वापस लौट पाना मुमकिन नहीं था. जिस प्रॉजेक्ट पर हम काम कर रहे थे वह बंद हो गया. प्रड्यूसर ने कहा कि काम पर वापस आने में एक साल या इससे ज्यादा का वक्त लग जाएगा. मैंने अपने पिता का बिजनेस संभालने का फैसला किया और ठेले पर सब्जी बेचने लगा. मैं इस बिजनस से वाकिफ हूं और मुझे किसी तरह का पछतावा नहीं है.'  

Recommended

PeepingMoon Exclusive