एनसीबी द्वारा एजाज खान की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि जिस एजाज को 31 मार्च को गिरफ्तार किया गया है वह वो नहीं है. इस मिक्स अप के लिए एजाज ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की.
फैंस और लोगों द्वारा इस ग़लतफ़हमी पर एजाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं नहीं था. मैं इस मिक्स अप से तंग आ चुका हूं.'
PeepingMoon Exclusive: एजाज खान की हुई कोर्ट में पेशी, 3 अप्रैल तक NCB को मिली एक्टर की रिमांड
Wasn't me. ...
(I'm so fed up of this mixup)— Eijaz Khan (@KhanEijaz) March 31, 2021
जब एक यूजर ने एजाज से परेशान न होने के लिए कहा तो उन्होंने लिखा, '#merekofarknahipadta लेकिन मेरे पिताजी परिवार और दोस्तों के अथक कॉल से परेशान हैं.
Bhai aap sahi aadmi ho . Don't take tension , sab confusion theek ho jayega
— The Chotu Show (@The_Chotu_Show) March 31, 2021
#merekofarknahipadta but my dad gets hassled with relentless calls from family and friends.
— Eijaz Khan (@KhanEijaz) March 31, 2021
एजाज ने अपनी एक फनी पिक्चर शेयर करते हुए बताया की जिसे गिरफ्तार किया गया है वह वो नहीं है. उन्होंने लिखा, 'E I J A Z K H A N अगर आप अभी भी कन्फ्यूज्ड है. मैं साफतौर पर देख सकता हूं कि मुझे मेरा नंबर वाला चश्मा मिल गया है. अगर आपको लगता है कि मैं गिरफ्तार हो गया हूं तो आपको भी अपना चश्मा पहन लेना चाहिए. #merehitmejaari #merekofarknahipadta (sic).'
E I J A Z K H A N . (jus in case you is still confused. I can see clearly now ...that I got my noo chashhhhmaaa. agar aapko lagta hai ki mai geeeerafffftaaaaar ho gaya hoo , to aapko bhi apna chasma pehen lena chahiye. ) #merehitmejaari #merekofarknahipadta pic.twitter.com/DbHwQdVSgi
— Eijaz Khan (@KhanEijaz) March 31, 2021
बता दें, ड्रैग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद 30 मार्च को एनसीबी ने एजाज खान को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने मुंबई में मौजूद एजाज खान के अन्य ठीकानों पर भी छापेमारी मारी. गिरफ्तारी के बाद एजाज ने प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा, 'रे घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं. मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था. तनाव से गुजरने के चलते वह इन दवाओं का इस्तेमाल करती रही हैं.' एजाज से आठ घंटों की लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
(Source: Twitter)