By  
on  

Eijaz खान को लेकर लोग हुए ग़लतफ़हमी का शिकार, एनसीबी की रडार पर आये Ajaz खान समझ लोग करने लगे फोन 

एनसीबी द्वारा एजाज खान की गिरफ्तारी के बाद एजाज खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि जिस एजाज को 31 मार्च को गिरफ्तार किया गया है वह वो नहीं है. इस मिक्स अप के लिए एजाज ने अपनी नाराजगी भी जाहिर की. 

फैंस और लोगों द्वारा इस ग़लतफ़हमी पर एजाज ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं नहीं था. मैं इस मिक्स अप से तंग आ चुका हूं.'

PeepingMoon Exclusive: एजाज खान की हुई कोर्ट में पेशी, 3 अप्रैल तक NCB को मिली एक्टर की रिमांड

जब एक यूजर ने एजाज से परेशान न होने के लिए कहा तो उन्होंने लिखा, '#merekofarknahipadta लेकिन मेरे पिताजी परिवार और दोस्तों के अथक कॉल से परेशान हैं.

एजाज ने अपनी एक फनी पिक्चर शेयर करते हुए बताया की जिसे गिरफ्तार किया गया है वह वो नहीं है. उन्होंने लिखा, 'E I J A Z K H A N अगर आप अभी भी कन्फ्यूज्ड है. मैं साफतौर पर देख सकता हूं कि मुझे मेरा नंबर वाला चश्मा मिल गया है. अगर आपको लगता है कि मैं गिरफ्तार हो गया हूं तो आपको भी अपना चश्मा पहन लेना चाहिए.  #merehitmejaari #merekofarknahipadta (sic).' 

 

बता दें, ड्रैग पेडलर शादाब बटाटा की गिरफ्तारी के बाद 30 मार्च को  एनसीबी ने एजाज खान को गिरफ्तार किया. एनसीबी ने मुंबई में मौजूद एजाज खान के अन्य ठीकानों पर भी छापेमारी मारी. गिरफ्तारी के बाद एजाज ने प्रतिक्रिया देते हुए अभिनेता ने कहा, 'रे घर से केवल चार नींद की गोलियां मिली थीं. मेरी पत्नी का गर्भपात हो गया था. तनाव से गुजरने के चलते वह इन दवाओं का इस्तेमाल करती रही हैं.' एजाज से आठ घंटों की लंबी पूछताछ के बाद एनसीबी ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. 

 

(Source: Twitter)

Recommended

PeepingMoon Exclusive