By  
on  

टेलीविजन पर फिर हो रही है 'रामायण' की वापसी, इतने बजे होगा प्रसारण 

एक बार फिर कोरोना के कारण टेलीविजन पर पौराणिक धारावाहिक 'रामायण' की वापसी हो रही है. पिछले साल 28 मार्च से टीवी पर रामायण के प्रसारण की शुरुआत हुयी थी. रामायण और महाभारत के प्रसारण ने टीआरपी के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. रामायण के पुनः प्रसारण का केवल एक ही उद्देश्य है कि लॉकडाउन में लोगों को घरों में रहने में मदद मिल सके. 

चूंकि महाराष्ट्र सरकार ने 14 अप्रैल रात 8 बजे से सख्त लॉकडाउन का आदेश दे दिया है. जरुरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी सेवाएं बंद रहेंगी. कोरोना की दूसरी लहर पहली लहर से कई गुना ज्यादा खतरनाक है. लोगों घरों में रहे और ऊबे नहीं इसलिए फिर से इसका प्रसारण शुरू किया जा रहा है. रामायण में ऐसी सारी बातें बताई हैं जो सरल जीवन जीने के लिए उपयोगी है.  

टीवी के राम अरुण गोविल हुए BJP में शामिल, कहा- 'यह देश भगवान राम का है'

 

रामायण का पहला प्रसारण 1987 में हुआ था. बताया जाता है कि रविवार को रामायण शुरू होने से पहले लोग अपनी दुकानें बंद कर देते थे. सड़कें सुनसान हो जाती थी. बुजुर्ग से लेकर बच्चे एक साथ बैठकर इसे देखते थे. 

इंडियन टेलीविजन पर रामायण, महाभारत और श्री कृष्णा सबसे ज्यादा पसंद किये जानेवाले धारावाहिकों में से एक है. इसमें राम  में अरुण गोविल लक्ष्मण के किरदार में सुनील लहरी और सीता के किरदार में दीपिका चिखलिया नजर आयी थी. 

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive