टीवी की दुनिया के राम यानी अरुण गोविल, जिन्होंने रामानंद सागर के रामायण में अपनी भूमिका से सभी को अपना दीवाना बनाया था, वह गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए हैं. कोरोना वायरस के समय हुए लॉकडाउन के दौरान एक्टर तब सुर्खियों में आए जब एपिक टीवी शो फिर से शुरू हुआ, और दुनिया भर में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले एंटरटेनमेंट शो में से एक बन कर सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए.
बीजेपी जॉइन करने से पहले एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा था "समस्त बड़ी ग़लतियों की तह में अहंकार ही मूल कारण होता है".
समस्त बड़ी ग़लतियों की तह में अहंकार ही मूल कारण होता है ।
— Arun Govil (@arungovil12) March 18, 2021
(यह भी पढ़ें: अयोध्या राम मंदिर भूमि पूजन पर दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल समेत इन टीवी सेलेब्स ने जाहिर की खुशी, कहा- 'आज है असली दीपावली')
पार्टी में शामिल होते हुए एक्टर ने कहा, "कुछ लोग समझने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्हें किसी प्रकार की एलर्जी है. उन्हें समझना होगा कि भगवान राम हमारे आदर्श हैं. आप विरोध क्यों करना चाहेंगे? यह राष्ट्र निर्माण के लिए घातक होगा. यह देश भगवान राम का है."
Shri @ArunSinghbjp is addressing a press conference at BJP headquarters in New Delhi. https://t.co/Ioj0xHLX01
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021
लॉकडाउन के दौरान देशभर में 7.70 करोड़ लोगों ने रामायण को देखा था, जो की अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड है.
(Source: Instagram/ Twitter)