कोरोना ने आज 'बिग बॉस 14' फाइनलिस्ट निक्की तंबोली के भाई जतिन तंबोली की भी जान ले ली. भाई के निधन की जानकारी निक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दी. बता दें, कोरोना संक्रमित होने पर अस्पताल में भर्ती होने के बाद निक्की ने भाई जल्द ठीक होने के लिए घर में पूजा रखी थी. भाई के निधन की दुखद खबर साझा करते हुए निक्की इंस्टाग्राम पर इमोशनल नोट लिखा.
निक्की ने लिखा, 'हमें नहीं पता था कि आज सुबह ऐसा हो जाएगा, भगवान इतनी जल्दी तुम्हें अपने पास बुला लेंगे. हम तुमसे बहुत प्यार करते हैं और यह जानकर हम सभी का दिल टूट गया है. आप सिर्फ अकेले नहीं गए हैं, हमारा कुछ हिस्सा आपके साथ ही है और हमेशा आपकी कमी हमें खलती रहेगी.'
COVID-19 से उबरने के बाद, निक्की तम्बोली ने प्लाज्मा दान करने का किया फैसला
निक्की ने आगे कहा, 'आपका प्यार हमेशा हमारे लिए मार्गदर्शक रहेगा. हालांकि अब हम आपको कभी नहीं देख पाएंगे लेकिन आप हमारे दिल में और यादों में हमेशा रहेंगे. आपके जाने से हमारे परिवार की चेन टूट गई है लेकिन भगवान एक-एक करके हम सभी को बुलाएंगे और हम एक बार फिर जुड़ जाएंगे. इस बात का हमेशा दुख रहेगा कि आप आखिरी बार हमसे कुछ कह नहीं पाए जब तक हमें पता चला आप जा चुके थे. अगर अकेले प्यार ही आपको बचा पाता तो ऐसा कभी नहीं होता. उम्मीद है फिर कभी मिलेंगे लेकिन मैं भगवान का शुक्रिया करना चाहती हूं कि उन्होंने आपको हमारे परिवार का हिस्सा बनाया और मेरे भाई के रूप में भेजा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे.'
निक्की के भाई की उम्र महज 29 साल थी और 20 दिन पहले उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जतिन को और भी कई स्वास्थ्य समस्याएं थी.