भारत भर में COVID -19 की दूसरी लहर ने सभी को अंदर तक झकझोर दिया है. ऐसे में कई सेलिब्रिटी अपने ठीक होने के बाद प्लाज्मा डोनेट करने के लिए सामने आ चुके हैं. देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी के बाद, बिग बॉस 14 की दूसरी रनर-अप निक्की तम्बोली ने COVID-19 से पीड़ित लोगों की मदद करने का फैसला किया है. एक्ट्रेस ने मार्च में कोरोनावायरस से पॉजिटिव टेस्ट किया था.
निक्की तम्बोली ने कहा, "कोरोना से मुक्त होकर और निगेटिव रिपोर्ट के बाद अब मैं सरकारी अस्पताल में उन लोगों के लिए प्लाज्मा डोनेट करूंगी, जो इस बीमारी का शिकार हैं और इस इलाज को वहन कर सकते हैं. मेरा ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है. मैं अपना प्लाज्मा कोरोना के शिकार लोगों के लिए दान कर रही हूं."
(यह भी पढ़ें: Video: 'मुझे नहीं पता कि बिग बॉस 14 में पवित्रा पुनिया और एजाज खान का रिलेशन कितना फेक था पर अभी रियल है'- निक्की तम्बोली)
निक्की ने कहा, "मेरा खुद का भाई भी कोरोना का शिकार हो चुका है. जो अस्पताल में भर्ती है. मैं सभी से दोबारा अपील करती हूं कि सभी अपना ध्यान रखें. यहां हालत बहुत खराब है. जब भी मेरे घरवाले मुझे कॉल करते हैं मैं डर जाती हूं की पता नहीं क्या खबर होगी. मैं दुआ करती हूं कि कोरोना की हालत जल्दी से ठीक हो जाए."
बता दें बिग बॉस 14 फेम एक्ट्रेस शो से पॉपुलैरिटी हासिल करने से पहले साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं. वह तेलुगु और तमिल सिनेमा लवर्स के लिए एक जाना माना चेहरा हैं.