महामारी के दौर में स्टार्स और आम इंसान अपने प्यार के साथ नयी जिंदगी शुरू करना चाहते हैं. गिने चुने मेहमानों के बीच ही सही लेकिन वह एक नयी शुरुआत करने के लिए उत्साहित है. 'नामकरण' फेम विराफ पटेल ने 6 मई को लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड सलोनी खन्ना से शादी की. हालांकि इस कपल ने भी बड़ी शादी का सपना देखा था लेकिन कोरोना की दूसरी लहर के चलते इन्होने सिंपल सेरेमनी में बांद्रा कोर्ट में शादी करने का फैसला किया.
विराफ और सलोनी की शादी में उनके माता- पिता भी नहीं पहुंच पाए, क्यूंकि चश्मदीद के रूप में सिर्फ तीन दोस्तों को साथ रखने की अनुमति थी. शादी से जो पैसे उन्होंने बचाये है उसे वो डोनेट करेंगे. इस पैसे को वो कोरोना मरीजों की मदद में इस्तेमाल करेंगे.
सोशल मीडिया पर जब शादी की तो अभिनेता ने शादी के बारे में बात की. विराफ ने कहा, 'मैंने सिर्फ 150 रुपये में शादी की है. हमने मैरिज रजिस्ट्रार को 100 रुपये फीस के दिए और बाकी 50 रुपये फोटोकॉपी में खर्च हुए हैं. हम दोनों कोई धूमधाम वाली शादी नहीं चाहत थे.' शादी के जो पैसे बचे हैं उन्हें विराफ ने कोरोना के मरीजों के लिए दान कर दिया है. उन्होंने बताया, 'हमने शादी के लिए जो भी बचत की थी, हम उसका इस्तेमाल कोरोना से लड़ने वालों की मदद में करने वाले हैं. इससे हमें उम्मीद है कि हमारी शादी और हमारे साथ को और ज्यादा अर्थ मिलेगा.'
विराफ ने यह भी बताया कि शादी में उन्होंने सलोनी को कीमती रिंग की जगह रबर बैंड पहनाया. उन्होंने कहा, 'कहा, 'मैं उनके लिए इस समय रिंग नहीं लेकर आ पाया क्योंकि वो उपलब्ध ही नहीं थी. तो मैंने एक रबर बैंड उनकी रिंग फिंगर में पहना दिया.'