देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. कोरोना की दूसरी लहर के बीच देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. कई सेलेब्स भी वैक्सीन लगवा रहे हैं और फोटो-वीडियो पोस्ट कर रहे हैं. कई सेलेब्स की ओवर एक्टिंग की वजह से ये पोस्ट वायरल भी हो रहे है. इसी पर टीवी ऐक्ट्रेस आशा नेगी ने तंज कसा है.
आशा नेगी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मैं सभी ऐक्टर्स से कहना चाहूंगी जो वैक्सीनेशन का वीडियो अपलोड कर रहे हैं, जागरुक करने के लिए ठीक लेकिन प्लीज इतनी ओवर एक्टिंग मत किया करो, बहुत दुख होता है.' आशा नेगी ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, 'प्लीज यार, और हां लोग पूछ रहे हैं कि वीडियोग्राफर खुद ले जा रहे हो या हॉस्पिटल वाले प्रोवाइड करवा रहे है.'
फिल्ममेकर हंसल मेहता के पूरे परिवार पर टूटा था कोरोना वायरस का कहर, लिखा- 'हम बेबस महसूस कर रहे थे
आशा नेगी की इस पोस्ट पर टीवी इंडस्ट्री में रवि दूबे, अनिता हसनंदानी, पूजा हेगड़े, अंकिता भार्गव, संजीदा शेख, राहुल शर्मा और निया शर्मा सहित तमाम उनके दोस्त ने कमेंट कर आशा की पोस्ट को सही कह रहे है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आशा नेगी अभिषेक बच्चन की फिल्म 'लूडो' में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा आशा नेगी वेब सीरीज 'अभय 2' और 'बारिश सीजन 2' सहित तमाम प्रॉजेक्ट्स में काम कर चुकी हैं.
(Source: Instagram)