कोरोना के संकटकाल ने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया है. लेकिन इस सेकेंड वेव का सबसे ज्यादा असर भारत पर पड़ा है. क्या आम क्या खास सभी को इसने बुरी तरह तोड़ कर रख दिया है. वहीं अब खबर आ रही है कि दिग्गज कलाकार मुकेश खन्ना की बड़ी बहन कमल कपूर कोरोना से जंग हार गईं. उनका दिल्ली में निधन हो गया है. इस बात की जानकारी मुकेश ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर की. ये भी बता दे कि, एक दिन पहले मुकेश खन्ना की मौत की झूठी खबर ने लोगों को हैरानी में डाल दिया था, लेकिन 24 घंटे के अंदर ही टीवी के पितामह की बड़ी बहन का निधन हो गया.
मुकेश खन्ना ने अपने सोशल पोस्ट में लिखा, 'कल घंटो मैं मेरी मौत की झूठी खबर का सच बताने का संघर्ष करता रहा, लेकिन मुझे पता नहीं था कि एक भयंकर सच मेरे ऊपर मंडरा रहा है. आज मेरी इकलौती बड़ी बहन कमल कपूर का दिल्ली में निधन हो गया, उनके निधन से काफी मर्माहत हूं. हम सब परिवार सकते में आ गए हैं. 12 दिन में कोविड को हराने के बाद लंग्स के कंजेस्चन से वो हार गई. पता नहीं ऊपर वाला क्या हिसाब किताब कर रहा है. सचमुच मैं पहली बार जिंदगी में हिल गया हूं. अश्रुपूरित नमन, भावभीनी श्रद्धांजलि.'
'शक्तिमान' उर्फ मुकेश खन्ना ने अपने निधन की खबरों का किया खंडन, पोस्ट शेयर कर कहा- 'मुझे कोविड 19 नहीं हुआ है'
एक इंटरव्यू के दौरान मुकेश ने बताया कि, 'आखिरी वक्त तक हम बेड के इंतजाम में लगे रहे और नहीं मिल पाने के कारण बहन को सांस लेने में दिक्कत होने और इसके बाद उनका निधन हो गया. रिपोर्ट की मानें तो मुकेश की बड़ी बहन को 12 दिन पहले कोरोना संक्रमण हुआ था. वे रिकवर कर गईं थीं, लेकिन एक दिन पहले उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई. जब उन्हें दोबारा हॉस्पिटल ले जाया गया तो कहीं भी आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं हो सका. जिसके चलते उन्हें बचाया नहीं जा सका.
बता दें कि, मुकेश खन्ना के भाई सतीश का तीन हफ्ते पहले ही हार्टअटैक से निधन हो गया था. सतीश पहले कोरोना वायरस संक्रमित हुए थे. सतीश होम आइसोलेशन में थे और सभी प्रोटोकॉल्स के साथ दवाएं भी ले रहे थे. बाद में 8 अप्रैल को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई थी. इसके बाद उन्होंने बेटे की गोद में दम तोड़ दिया था.
ये भी बता दें कि, हाल ही में दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर उड़ी अपनी निधन की खबरों का खंडन किया था. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर खुद को पूरी तरह से ठीक बताया था. मुकेश खन्ना ने गलत खबर फ़ैलाने वालों को फटकार लगते हुए वीडियो शेयर कर लिखा था कि, 'यह सोशल मीडिया के साथ समस्या है. आपके आशीर्वाद से, मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूं. मुझे कोविड 19 नहीं हुआ है और मैं हॉस्पिटल में नहीं हूं. मुझे नहीं पता कि इस अफवाह को किसने बनाया है और मुझे नहीं पता कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों का इरादा क्या है. वे ऐसी झूठी खबरों के साथ लोगों की भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं. ऐसे मानसिक रूप से अस्थिर लोगों के लिए क्या उपचार होना चाहिए? उनके कुकर्मों की सजा कौन देगा? अब बहुत हो गया है. इस तरह की फर्जी खबरों पर रोक लगनी चाहिए.'
(Source: Instagram)