टीवी की दुनिया में 'महाभारत' के 'भीष्म पितामह' और 'शक्तिमान' के अपने दोनों किरदारों के लिए प्रसिद्ध दिग्गज एक्टर मुकेश खन्ना ने सोशल मीडिया पर उड़ी अपनी निधन की खबरों का खंडन किया है. उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर खुद को पूरी तरह से ठीक बताया है.
खन्ना ने गलत खबर फ़ैलाने वालों को फटकार लगते हुए वीडियो शेयर कर लिखा है, "यह सोशल मीडिया के साथ समस्या है."एक्टर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है, "आपके आशीर्वाद से, मैं पूरी तरह स्वस्थ और सुरक्षित हूं. मुझे कोविड 19 नहीं हुआ है और मैं हॉस्पिटल में नहीं हूं.मुझे नहीं पता कि इस अफवाह को किसने बनाया है और मुझे नहीं पता कि इस तरह की अफवाहें फैलाने वालों का इरादा क्या है. वे ऐसी झूठी खबरों के साथ लोगों की भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करते हैं."
(यह भी पढ़ें: महिलाओं पर दिए गए अपने विवादित बयान पर मुकेश खन्ना ने दी सफाई, वीडियो शेयर कर कहा- 'मैं वर्किंग वुमन के खिलाफ नहीं')
आखिर में वह कहते हैं," ऐसे मानसिक रूप से अस्थिर लोगों के लिए क्या उपचार होना चाहिए? उनके कुकर्मों की सजा कौन देगा? अब बहुत हो गया है. इस तरह की फर्जी खबरों पर रोक लगनी चाहिए."
(Source: Facebook)