कोरोना ने पूरे देश में हाहाकार मचा रखा है. कोरोना की दूसरी लहर ने देश की कमर तोड़ दी है. रोजाना ना जाने कितने केस सामने आ रहे है. साथ ही ये खबरें तब और दिल तोड़ देती है जब पता चलता है कि हॉस्पिटल में बेड्स या सहीं से ट्रीटमेंटना मिलने से मरीज की जान चली गई. इस समय देश ऑक्सीजन औपर बेड्स की किल्लत से जूझ रहा है. वहीं इस बीच कई सेलेब्रिटीज ने कोरोना मरीजों के ट्रीटमेंट में लापरवाही का मुद्दा उठाया है. पहले एक्टर-यूट्यूबर राहुल वोहरा की पत्नी ज्योति के बाद अब संभावना सेठ ने अपने कोरोना संक्रमित पिता को खोने के बाद एक वीडियो शेयर किया है. ये वीडियो पिता की मौत से दो घंटे पहले बनाया गया था. वीडियो में संभावना ने मेडिकल सिस्टम के खिलाफ हल्ला बोलते हुए सफ़ेद कोट वालों की करतूत दिखाई है. साथ ही बताया है कि वे जयपुक गोल्डन अस्पताल के खिलाफ लीगल नोटिस भज रही है.
फेसबुक पर शेयर किए गए इस वीडियो में संभावना सेठ ने मेडिकल सिस्टम की पोल खोली है. वीडियो में संभावना कह रही है कि, 'मैं इस समय जयपुर गोल्डन हॉस्पिटल में हुं, मेरे पिता इस समय क्रिटिकल स्टेज में है.पर यहां की नर्सेज इतनी बत्तमिजी कर रही है. मेरे पाप आईसीयू में है पर कोई देखने वाला नहीं है कोई सुनने वाला नहीं है उनकी ऑक्सीजन 55 पर है पर ये कह रहे है कि बहुत बढ़िया है.'
सम्भावना सेठ, निक्की तम्बोली, बाबा सहगल से लेकर रिद्धिमा पंडित तक, कोरोना की वजह से इन सितारों ने झेला अपने करीबियों के खोने का दर्द
वीडियो को शेयर करते हुए संभावना सेठ ने लिखा- “उन्होंने मेरे पिता की हत्या कर दी. जैसा कि वह कहते हैं न कि दुनिया सिर्फ काली और सफेद नहीं है. उसी तरह हर डॉक्टर भगवान के समान नहीं हो सकता. कुछ ऐसे भी बुरे लोग हैं, जो कि सफेद कोट में हमारे प्रियजनों को मार रहे हैं. इस वीडियो को रिकॉर्ड करने के 2 घंटे के भीतर ही मेरे पिता का देहांत हो गया या यूं कहें कि उनकी मेडिकल रूप से हत्या कर दी गई. अपने पिता को खोना मेरे जीवन का सबसे बड़ा डर था, जिसका मैंने सामना किया है. अब मैं निडर होकर सत्य के लिए लड़ने जा रही हूं, जैसा कि मेरे पिता ने जीवन भर सिखाया है. मैं इस लड़ाई में इन बड़ी शार्क को हरा सकती हूं या नहीं, लेकिन मैं निश्चित रूप से उनका असली चेहरा दिखाऊंगी.'
एक्ट्रेस ने लिखा, 'मैं बस अपने पिता के निधन के बाद की सभी रस्में पूरी करने का इंतजार कर रही थी. अब मुझे इस लड़ाई में आपके समर्थन की जरूरत है, क्योंकि मैं जानती हूं कि आपमें से हर कोई जो इस कठिन समय में अस्पतालों में गया है, उसे इसी तरह की मेडिकल लापरवाही का सामना करना पड़ा है, लेकिन विभिन्न कारणों से इसके लिए नहीं लड़ सकते. हम अब साथ मिलकर इस लड़ाई को लड़ सकते हैं.'
(Source: FaceBook)