किशोर कुमार ट्रिब्यूट एपिसोड के बाद से 'इंडियन आइडल 12' लगातार विवादों से जुड़ा हुआ है. किशोर कुमार के बेटे अमित कुमार के बयान के बाद शो को लेकर एक के बाद एक नयी चीजें सामने आ रही है. आदित्य नारायण और मनोज मुन्तशिर अमित के बयान से काफी नाराज होते हुए नजर आये. इसके बाद अभिजीत सावंत, सुनिधि चौहान का भी बयान सामने आया. अब सोनू निगम इस मामले में अपना बयान दिया है.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए सोनू ने कहा, 'अमित जी और 'इंडियन आइडल' के बीच विवाद को बस खत्म करो. इसे आगे बढ़ाने से कोई फायदा नहीं है. इसमें दोनों की कोई गलती नहीं है.'
वीडियो शोयर करते हुए सोनू ने लिखा, 'इंडियन आइडल' को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा है. मैं काफी समय से चुपचाप सब कुछ सुन रहा हूं. अब मुझे लगता है कि इस पर बोलना चाहिए. अमित कुमार जी बहुत बड़े आदमी हैं. वो किशोर जी के बेटे हैं. हमें उनकी इज्जत करनी चाहिए और उनकी बातों को गलत तरीके से पेश नहीं किया जाना चाहिए.
सोनू ने आगे कहा, 'अमित कुमार जी हमसे बहुत ज्यादा दुनिया देख चुके हैं. सीधा और शरीफ आदमी हैं। इसका आपलोग फायदा उठा रहे हैं. अमित जी ने कभी ये नहीं कहा होगा कि उन्हें जबरदस्ती कंटेस्टेंट्स की तारीफ करने के लिए कहा गया है. बल्कि मीडिया ने उनसे घुमाकर सवाल किया होगा और इस पर उन्होंने जवाब दिया होगा. अब उनके जवाब को घुमाकर सामने रखा जा रहा है. इस पूरे मामले में न अमित जी गलती हैं और न 'इंडियन आइडल' की.
सोनू का कहना है, 'मनोज और आदित्य को बोलूंगा कि आपलोग अमित कुमार जी के बारे में कुछ मत कहिए. हमारे कल्चर में बड़े का लिहाज करते हैं. एक आदमी शांत बैठा हुआ है. किशोर कुमार जी का बेटा है. उनकी चुप्पी का प्लीज फायदा मत उठाइए.'