By  
on  

वायरल वीडियो पर पत्नी युविका को सपोर्ट करते हुए प्रिंस ने कहा- हम जातिवाद में भरोसा नहीं करते

हाल ही में अनजाने में युविका चौधरी एक विवाद का हिस्सा बन गयी. उन्होंने अपने एक वीडियो में आपत्तिजनक जातिवाद टिप्पणी का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठने लगी. अब युविका के पति प्रिंस नरूला ने उनका समर्थन करते हुए कहा है कि लोगों ने छोटी सी बात को बड़ा बना दिया है. 

प्रिंस नरूला ने कहा- आजकल लोग छोटी-छोटी बातों को बड़ा बना देते हैं. पर जो बड़े केस हैं उस पर कोई बात नहीं करता है. कोई उस पर कुछ करना नहीं चाहता है. बहुत सारी चीजें हैं जिस पर एक्शन लेना चाहिए उस पर कुछ नहीं किया जाता है. उसे तो उस शब्द का मतलब तक नहीं पता था जिसका उसने इस्तेमाल किया था. क्योंकि हम कास्ट में विश्वास भी नहीं करते हैं. मैं पंजाबी हूं और वो जाट है. अगर ऐसा कुछ होता तो हमारी शादी भी नहीं हुई होती.

युविका चौधरी की आपत्तिजनक जातिवादी टिप्पणी करने पर बढ़ीं मुश्किलें, दर्ज हुई FIR

 

प्रिंस ने आगे कहा- उसे उस शब्द का मतलब भी नहीं था फिर भी उसने माफी मांगी. उसे लगा गलत बोल दिया है तो उसने माफी मांगी.

 बता दें, युविका के खिलाफ हांसी में एफआईआर दर्ज हुयी थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार युविका के खिलाफ अनुसूचित जाति व जनजाति अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है. युविका ने अपने वीडियो में जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल किया था जिसकी वजह से ये केस दर्ज कराया गया है.
 

(Source: Instagram)

Recommended

PeepingMoon Exclusive