By  
on  

इंडियन आइडल को फिर से होस्ट करने के सवाल पर मिनी माथुर ने कहा, 'एक बच्चे को फिर से नहीं संभाल सकती'

रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' की पॉपुलैरिटी पहले सीजन से रही है. शो के 11 सीजन सफल रहे है और 12वां सीजन कुछ कॉन्ट्रोवर्सीज के साथ अपने आखिरी चरण की तरफ बढ़ रहा है. 12वें सीजन में उदित नारायण के बेटे आदित्य नारायण शो को होस्ट कर रहे हैं लेकिन मिनी माथुर ने शुरुआत के छह सीजन होस्ट किये थे. हाल ही में मिनी इंस्टाग्राम पर फैंस के सवालों के जवाब देती दिखी. 

एक फैन ने पूछा कि क्या वो इंडियन आइडल को  फिर से कभी होस्ट करना चाहेंगी ? जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अब वो इस शो के साथ नहीं जुड़ेंगी. मिनी माथुर ने कहा कि वह एक बार फिर से शो को कतई होस्ट करने के लिए इच्छुक नहीं हैं. मिनी माथुर ने कहा कि मैंने इसे जन्म दिया, अब यह बड़ा हो गया है, अब इस शो को उड़ान भरने दीजिए. एक बच्चे को फिर से नहीं संभाल सकती. '

पिछले साल इंस्टाग्राम पर मिनी ने शो से अपने यादगार पलों को साझा किया था. उन्होंने लिखा- 'इंड‍ियन आइडल पहला रियलिटी शो था..किसी को अंदाजा नहीं था कि ये भारत की ख्वाबों को अपने अंदर कैद कर लेगा और इतना पसंद किया जाएगा. मैं MTV VJ में 5 साल के बाद इस मंच पर आई थी, उस वक्त विवान की डिलीवरी हुई थी...'

रणवीर सिंह स्टारर ‘83 में निवेश करने के बाद कबीर खान को ट्रोलर ने कहा- 'दिवालिया', पत्नी मिनी माथुर ने दिया करारा जवाब

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Mini Mathur (@minimathur)

 

'मैं एकदम नए इंटरनेशनल फॉर्मेट को होस्ट करने वाली थी पर इस शो से भावनात्मक रूप से इतना जुड़ जाने के लिए बिल्कुल तैयारी नहीं की थी. क्योंकि ये पहला शो था जिसमें- सच्चाई, ऑर्गेन‍िक, बिल्कुल पारदर्शी था. इसमें कोई दिखावा, कोई ड्रामा या मैनिपुलेशन नहीं था.' 

मिनी ने ये भी बताया था कि लोग कंटेस्टेंट्स के बारे में जानने के लिए पीछे पड़े रहते थे, देशभर में घूम घूमकर उनसे मिलना उनकी कहान‍ियों को जानना.  मिनी ने कहा था- 'ट्रक ड्राइवर्स, किसान, छात्र, सब्जी बेचने वाले, हाउस वाइफ्स के साथ-साथ ए लिस्टर स्टार्स, म्यूज‍िक मैस्ट्रोज और सेलिब्रिटीज. मैं कई मायनों में भारतीयों के उम्मीद की संदूक थी. मैं छह सीजन की होस्टिंग में खुद को डिस्कवर किया था.'

 

Recommended

PeepingMoon Exclusive