By  
on  

मुनमुन दत्ता को डेट करने की खबरों पर राज अंदकत ने तोड़ी चुप्पी, कहा- सोचिये, इन बनावटी खबरों से मेरी जिंदगी पर क्या असर पड़ रहा है'

पिछले कुछ दिनों से कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में नजर आने वाली बबीता जी (मुनमुन दत्ता) और टप्पू (राज अनादकट) के अफेयर की खबरें तेज थी. कुछ घंटो पहले मुनमुन ने इन खबरों पर रियेक्ट किया और अब राज ने ख़बरों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. 

टप्पू ने अपनी पोस्ट में लिखा,‘जो भी लोग मेरे बारे में जो भी कुछ लिख रहे हैं, जरा सोचिए कि आपकी इन बनावटी खबरों के कारण मेरी जिंदगी पर क्या असर पड़ रहा है. बिना मेरी राय जाने आप लोग मेरे बारे में कुछ भी लिख रहे हैं. जो भी क्रिएटिव लोग मेरे बारे में लिख रहे हैं. वो अपनी क्रिएटिविटी कहीं और दिखाएं. भगवान उन लोगों को थोड़ी समझदारी दें.’

बबीता जी उर्फ़ मुनमुन दत्ता ने TMKOC को-स्टार राज अनादकट के साथ अफेयर की खबरों पर किया रिएक्ट, पोस्ट शेयर कर लिखा- 'आज खुद को भारत की बेटी कहने पर आती है शर्म'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Raj Anadkat (@raj_anadkat)

 

 वहीं कुछ घंटे पहले मुनमुन ने सोशल मीडिया पर दो पोस्ट किए थे. इसमें उन्होंने मीडिया और आम नागरिकों को अपनी मानसिकता के लिए लताड़ लगाई थी. मुनमुन दत्ता ने पहले पोस्ट में लिखा, 'आप लोगों को काल्पनिक खबरें लगाने का अधिकार किसने दिया है. आप लोग किसी के भी बारे में बिना उनकी अनुमति के खबरें कैसे लिख सकते हैं. आप लोगों के कारण जो मानसिक वेदना होती है, इसका दोषी कौन है. आप लोग किसी के अंतिम यात्रा पर टीआरपी के लिए किसी की बेटे या किसी के प्यार के खो जाने पर दुखी महिला के चेहरे पर कैमरा लगाने से नहीं रुकते. आप लोग अपने खबरों को सेंसेशन बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं लेकिन क्या आप लोग उनके जीवन में आई परेशानियों के लिए जिम्मेदारी लेंगे अगर नहीं तो आप लोगों को अपने आप पर शर्म आनी चाहिए. '

दुसरे पोस्ट में मुनमुन ने लिखा है, 'यह आम नागरिकों के लिए है. मुझे आप लोगों से कई ज्यादा अपेक्षाएं हैं लेकिन जिस प्रकार की गंध आप लोगों ने मेरे कमेंट सेक्शन में किए हैं. वह बहुत ही गलत है. पढ़े लिखे लोगों ने भी इस प्रकार की हरकतें की है. महिलाओं पर हमेशा से ही आयु और अन्य चीजों को लेकर अपमानित किया जाता है. आप लोगों का मजाक किसी और को मानसिक तौर पर परेशान करता है. मैं तेरा वर्षों से लोगों का मनोरंजन कर रही है लेकिन 13 मिनट भी नहीं लगे आप लोगों को मेरी छवि खराब करने में. अगली बार अगर कोई क्लिनिकली डिप्रैस व्यक्ति अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेता है तो आप लोग सोचिएगा कि क्या आप लोगों के शब्दों के कारण तो उसने ऐसा नहीं किया. आज मुझे अपने आपको भारत की बेटी कहने पर शर्म आ रही है.'

Recommended

PeepingMoon Exclusive