फिल्ममेकर करण जौहर हमेशा ऑडियंस को अपनी अलग-अलग तरह की पेशकश से सरप्राइज करते रहते हैं. अब वह दर्शकों के सामने जल्द ही एक नया सरप्राइज रखने वाले हैं. पीपिंग मून को यह एक्सक्लूसिव पता चला है कि करण फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' की फिल्म फ्रेंचाइजी को वेब सीरीज में तब्दील करने जा रहे हैं. वह इस फ्रेंचाइजी को अपनी नई डिजिटल कंटेंट कंपनी धर्मेटिक एंटरटेनमेंट के जरिये लॉन्च करेंगे.
पीपिंग मून को साथ ही यह भी ज्ञात हुआ है कि SOTY के स्टार्स वरुण धवन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और आलिया भट्ट से लेकर फिल्म के सीक्वल के एक्टर टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे और तारा सुतारिया इस वेब सीरीज में दिखेंगे. लेकिन ट्विस्ट यह है कि शो की कहानी, प्लॉट और उसकी प्रस्तुति फिल्म से अलग होगी.
अब शो को लेकर केवल एक प्रश्न रह गया है कि यह शो किस डिजिटल चैनल पर रिलीज होगा. हमारी खबर के अनुसार करण ने अब तक डिजिटल चैनल का चुनाव नहीं किया है. हालांकि करण, नेटफ्लिक्स की अपकमिंग वेब फिल्म 'गिल्टी' को डायरेक्ट कर रहे हैं. जिसमें कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं. इसके अलावा धर्मा प्रोडक्शंस ने अपनी अगली फिल्म 'लाइब्रेरी' के लिए भी अमेजॉन के साथ साझेदारी की है.
डिजिटल कंपनी धर्मेटिक को लेकर करण ने कहा था कि यह एक ठोस डिजिटल कंपनी होगी जो बेहतर कंटेंट बनाएगी और दर्शकों उपलब्ध कराएगी. इस बात में कोई संदेह नहीं है कि SOTY के वेब वर्जन को देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित होंगे. करण इसके साथ ही अपनी मल्टीस्टारर फिल्म 'तख्त' की तैयारी भी कर रहें हैं. साथ ही उनकी एक और फिल्म अक्षय कुमार स्टारर 'गुड न्यूज' इस साल दिसंबर में रिलीज होगी.
(Source: PeepingMoon)