By  
on  

साक्षी तंवर-मोना सिंह के साथ महिला वैज्ञानिकों के संघर्ष को दिखाता वेब सीरीज ‘मिशन ओवर मार्स’ का पहला टीजर रिलीज

एकता कपूर की आने वाली वेब सीरीज ‘मिशन ओवर मार्स’- ‘M.O.M’ इन दिनों काफी ज्यादा सुर्खियों में है, ऑल्ट बालाजी का यह शो चार महिला वैज्ञानिकों के ऊपर आधारित होगा, जो मंगल ग्रह पर जाने की भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी के मिशन का पूरा लेखा-जोखा तैयार करेंगी. बता दें कि ‘एम.ओ.एम..' में साक्षी तंवर के अलावा मोना सिंह, निधि सिंह और पॉलोमी घोष मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाली हैं.

कल ही इस वेब सीरीज के मेकर्स ने शो की चारो अभिनेत्रियों के नए पोस्टर रिलीज किए थे, इसके साथ ही इस बात की घोषणा की थी कि 14 अगस्त को इसका पहला टीजर, 15 अगस्त को दूसरा टीजर और 16 अगस्त को इस वेब सीरीज का प्रोमो रिलीज किया जाएगा.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The double teaser launch( second one Tom) for a story based on real incident fictionalised a bit due to legal issues! This show is my ode to the scientists of INDIA! I began work in 2017! It’s directed by the exemplary director of ‘THE TEST CASE’ @vinaywkul n produced by @endemolshineind again the same team saying JAI HIND Kuch udaanon ke liye pankh nahi, jazbe ki zarurat hoti hai! This is the story of India’s incredible journey to Mars. #MissionOverMars teaser 2 streaming tomorrow. Trailer on 16th August. Stay tuned. #ALTBalajiOriginal #ZEE5Original @altbalaji @zee5premium @shobha9168 #SakshiTanwar @nidhisin @palomighosh #GauravSharma #MohanJoshi @suhaas.ahuja @manumalik1808 @ashishvidyarthi1 @ankurratheeofficial @mickymakhija @bidisha_ghosh_sharma #MrinaliniKhanna #AbhishekRege @pranaymanchanda @manjitsachdev @somenewbits @bansi_bhatia_official @meghannmalik @waikulvinay @endemolshineind Disclaimer - #MissionOverMars is a fictional adaptation of the real life heroes at ISRO who worked on Mangalyaan. As per our legal and contractual obligations we cannot use actual names or images of either the people, objects or agencies in any publicity material.

A post shared by Erk️rek (@ektaravikapoor) on

आपको बता दें कि मेकर्स ने आज इस आने वाली वेब सीरीज का पहला टीजर रिलीज कर दिया है. इस टीजर को प्रोड्यूसर एकता कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है, इसके साथ ही एकता ने लिखा है कि ‘पहला टीजर ये रहा, दूसरा कल आएगा, इस शो के माध्यम से मैं भारतीय वैज्ञानिकों को अपनी तरफ सम्मान व्यक्त कर रही हूं..’

अगर टीजर की बात करें तो 50 सेकेंड के इस पहले टीजर में दर्शकों को बांध के रखने की काबिलियत है, टीजर में साक्षी तंवर, मोना सिंह, निधि सिंह और पॉलोमी घोष के साथ अभिनेता आशीष विद्यार्थी नजर आ रहे हैं.’ इस टीजर के बाद अब इस सीरीज के दूसरे टीजर और प्रोमो का इंतजार भी दर्शकों के अंदर बढ़ गया है.

 

(Source-Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive