By  
on  

'ऑपरेशन टेरर ब्लैक टॉरनेडो': नए वेब सीरीज में अर्जुन बिजलानी निभा रहे हैं मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का किरदार

Zee 5 ने हाल ही में मुंबई के द ताज महल पैलेस होटल में हुए आतंकवादी हमले (2008) के दौरान हुए शहीद संदीप उन्नीथन की किताब 'ब्लैक टॉरनेडो: द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11' पर एक वेब सीरीज बनाने की घोषणा की. इस सीरीज में टीवी के दुनिया के जाने माने नाम अर्जुन बिजलानी, मुकुल देव, विवेक दहिया, अर्जन बाजवा जैसे लोकप्रिय एक्टर प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं. आपको बता दे कि सीरीज के लिए एक्टर्स ने शूटिंग शुरू कर दी है, जिसकी कुछ तस्वीरें हम सोशल मीडिया पर देख सकते हैं.

खबरों के मुताबिक, अर्जुन बिजलानी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने 26/11 के हमले से कई बंधकों को बचाया था. हालांकि, अर्जुन के किरदार का नाम मेजर मननिकृष्णन रखा गया है.

अर्जुन बिजलानी ने हाल ही में को-स्टार अर्जन बाजवा के साथ एक तस्वीर साझा की थी और उसके कैप्शन में लिखा था, "कंमांडोस!!! #blacktornado #comingsoon #contiloepictures #zee5 enroute delhi." (sic)

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

COMMANDOS !!!! #blacktornado #comingsoon #contiloepictures #zee5 enroute delhi

A post shared by Arjun Bijlani (@arjunbijlani) on

मुंबई के द ताज महल पैलेस होटल में 26/11 के आतंकवादी हमले में कई बंधकों को बचाने के बाद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन शहीद हो गए थे. 2009 में, उन्हें मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया, जो भारत का सर्वोच्च नागरिक सैन्य सम्मान है.

'ब्लैक टॉरनेडो' के लेखक संदीप उन्नीथन ने एक जानें माने अखबार से बात करते हुए अर्जुन बिजलानी द्वारा मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की भूमिका निभाने पर खुलकर बात की है. उन्होंने कहा है, "ब्लैक टॉरनेडो के सभी पात्रों में से, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन सबसे चुनौतीपूर्ण हैं. 51 स्पेशल एक्शन ग्रुप के ट्रेनिंग ऑफिसर एक उल्लेखनीय प्रेरणादायक हीरो थे, जिन्होंने 26/11 को ताज में आतंकवादियों से लड़ते हुए सामने से गए और मारे गए. उनके मरणोपरांत अशोक चक्र से सम्मानित किया गया था- भारत का सर्वोच्च जीवन वीरता पुरस्कार. मुझे यकीन है कि अर्जुन बिजलानी इस भूमिका की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे."

(Source:  India Today)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive