आज से कुछ दिनों पहले हमने आपको PeepingMoon की एक्सक्लूसिव खबर में बताया था कि बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता लम्बे समय से सिल्वर स्क्रीन से दूर रहने के बाद अपना डिजिटल स्पेस में एक्टिंग डेब्यू करने जा रही हैं. शो के टाइटल ‘हंड्रेड’ से भी हमने पर्दा उठाया था. ऐसे में हमारी खबर पर मोहर लगाते हुए मेकर्स ने वेब सीरीज के फर्स्ट पोस्टर से पर्दा उठा दिया है. पोस्टर में लारा के साथ हम 'सैराट' फेम रिंकू राजगुरु को भी देख सकते हैं. ऐसे में मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाते हुए सीरीज की रिलीज़ की तारीख से भी पर्दा उठा दिया है.
बात करें पोस्टर की तो इसमें आप लारा को पुलिस के अवतार में देख सकते हैं, जबकि रिंकू सिंपल लेकिन कड़क अवतार वाली लड़की के किरदार में नजर आ रही हैं. ऐसे में आप समझ गए होंगे कि शो का नाम 'दो खिलाडी, प्रॉब्लम भारी "हंड्रेड" क्यों रखा गया है. नाम और पोस्टर देख यही समझ रहा है कि दोनों एक्ट्रेसेस मिलकर केस सुलझाती नजर आने वाली हैं.
वेब शो में लारा दत्ता नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में एक पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आने वालीं हैं. वहीं, रिंकू ने इस बारे में एक न्यूज एजेंसी से कहा है, "हंड्रेड मेरा पहला डिजिटल शो है और इसमें काम करने का अनुभव बेहतरीन रहा. यह माध्यम इस वक़्त उफान पर है और मनोरंजन का बहुत बड़ा साधन बन चुका है. डिजिटल दुनिया का हिस्सा बनने पर ख़ुश हूं, ख़ासकर हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म के लिए, जिसकी इतनी ज़्यादा रीच है. अपने किरदार के बारे में रिंकू ने कहा कि लोग हर एपिसोड में इस किरदार का एक नया रूप देखेंगे."
इसके साथ ही आपको अवगत करा दें कि इस सीरियस को रूचि नारायण द्वारा निर्देशित किया गया है, जबकि निर्माण आर.ए.टी फिल्म्स नामक कंपनी द्वारा किया गया है. मेकर्स इस वेब शो को इस 25 अप्रैल 2020 से शुरू करने वाले हैं जो सिर्फ डिज्नी + हॉटस्टार वीआईपी पर देखने मिलेगा.
नीचे देखें ट्रेलर:
(Source: Youtube)