By  
on  

TikTok सेंसेशन फैजल सिद्दीकी का अकाउंट हुआ बैन, एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी लिया आड़े हाथ

टिकटॉक स्टार फैजल सिद्दीकी के एक वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा फूटा हैं. वीडियो मे फैजल ने महिलाओं पर एसिड अटैक को बढ़ावा देने वाली हरकत की है. कई यूजर्स ने इस वीडियो को बनाने के लिए फैजल की आलोचना की है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस पर राष्‍ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने कार्रवाई की है. जिसके बाद Tik Tok ने इस वीडियो डिलीट करने के बाद उनके अकाउंट को भी बन कर दिया है.इस वीडियो में फैज़ल कहता है- “उसने तुम्हें छोड़ दिया, जिसके लिए तुमने मुझे छोड़ा था?” इसके बाद लड़की के चेहरे पर एक लिक्विड फेंका जाता है और उसका पूरा चेहरा जल जाता है. वीडियो में फेंके गए लिक्विड को एसिड बताया गया है. वीडियो में एसिड अटैक इंजरी को दिखाने के लिए महिला अपने चेहरे पर पेंट के साथ नजर आ रही है.

अकाउंट बैन करने के अलावा फैजल को रियल लाइफ एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने भी आड़े हाथ लेते हुए, वीडियो को हटाने और फैज़ल जैसे लोगो को सोसाइटी के लिए एक शाप बताया है. साथ ही सोशल मीडिया से इस तरह के वीडियो और अकाउंट को बैन करना जरूरी बताई है.

(यह भी पढ़ें: फैजल सिद्दीकी के एसिड अटैक को लेकर बनाये वीडियो पर फूटा लोगों का गुस्सा, NCW की शिकायत के बाद TikTok ने हटाया)

दूसरी ओर बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा भट्ट, स्वरा भास्कर के अलावा एक्टर आशीष चौधरी ने भी ऐसे वीडियो को शेयर कर इसका विरोध किया है.

इन वीडियो को देख आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हमारी ये जनरेशन जा किस तरफ रही है.

(Source: Twitter/Instagram)

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive