By  
on  

एकता कपूर की वेबसीरीज ‘Triple X-2’ के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने दर्ज कराई शिकायत, कॉन्‍टैंट को बताया आपत्त‍िजनक

वेब सीरीज 'Triple X सीजन 2' की प्रोड्यूसर एकता कपूर कानूनी पचड़े में फंसती नजर आ रही हैं. एकता के खिलाफ पूर्व सैनिकों ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई हैं. पूर्व सैनिकों ने गुरुग्राम के पालम विहार पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में पूर्व सैनिकों ने वेब सीरीज के कॉन्‍टैंट को आपत्त‍िजनक और अपमान जनक बताया. बता दें कि, वेब सीरीज 'Triple X सीजन 2' आर्मी के अधिकारियों के जीवन की कहानी पर आधारित है. लोगों का कहना है कि इस सीरीज ने सैनिकों और उनके परिवारों की छवि को धूमिल करने का काम किया है. 

वहीं अब वेब सीरीज के खिलाफ Martyrs Welfare Foundation (MWF) भी आ गया है. फाउंडेशन के चेयरमैन मेजर टीसी राव ने कहा, 'सैनिक देश के लिए अपनी जान लुटाते हैं, लेकिन सीरीज के प्रोड्यूसर और डायरेक्‍टर ने यह दिखाया है कि जब सेना के जवान सीमा पर ड्यूटी कर रहे होते हैं, तब उनकी पत्‍न‍ियां दूसरे लोगों के साथ अफेयर चलाती हैं। यह किस तरह का कॉन्‍टैंट है. यह न सिर्फ आपत्त‍िजनक है, बल्‍क‍ि सैनिकों के मनोबल को भी कम करता है.' राव ने आगे कहा, 'Triple X सीजन 2' में एक सीन है, जहां सेना की वर्दी पर लगे अशोक स्‍तंभ और ताज के बैज को फाड़ा जाता है. यह हमारे सैनिकों और अर्धसैनिक बलों का अपमान है.' 

Recommended Read: 'Naagin 5' में दीपिका कक्कड़ की जगह हिना खान को देखने की डिमांड कर रहे हैं फैंस, वायरल हुआ फर्स्ट लुक


मेजर एसएन राव ने कहा, 'हरियाणा जैसे राज्य में 3.70 लाख से अधिक लोग सेना में सैनिक हैं. यह उनकी और हमारी तरह पूर्व सैनिकों का अपमान है. यदि एकता कपूर वेब सीरीज से आपत्तिजनक दृश्यों को नहीं हटाएंगी, तो हम अपने आंदोलन को तेज करेंगे.'

 

वहीं दूसरी ओर, पालम विहार पुलिस थाने के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि शिकायत दर्ज कर ली गई है और हम मामले की जांच कर रह हैं.

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive