कैरी मिनाती उर्फ अजय नागर सबसे पॉपुलर यूट्यूबर में से एक हैं. कैरी के वीडियो को इतना पसंद किया गया कि ट्विटर पर वो टॉप ट्रेंड करते हैं. हाल ही में वह इंटरनेट पर तब हॉट टॉपिक बने थे जब कैरी का वीडियो 'Youtube vs Tiktok: The End' में टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दीकी को रोस्ट किया था. इस वीडियो को अपनी गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए अपने प्लैटफॉर्म से हटा दिया था. जिसके बाद से लगातार #JusticeForCarry ट्रेंड करने लगा था. वहीं अब Youtube vs Tiktok controversy में नया मोड़ आ गया है. फेमस यूट्यूबर ने अपना एक नया रैप सॉन्ग यलगार रिलीज करके विरोधियों पर निशाना साधा है. उनका नया रैप सॉन्ग यलगार रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है. उन्होंने इसके जरिए यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक विवाद में ट्रोल करने वालों से लेकर उनका वीडियो हटाने वाले यूट्यूब तक को करारा जवाब दिया है. फैंस इस नए वीडियो की जमकर तारीफ कर रहे हैं. ट्विटर पर भी #carryminati ट्रेंड हो रहा है.
अब कैरी ने अपने विरोधियों को एक नया रैप सॉन्ग से जवाब दिया है. कैरी मिनाटी के इस नए रैप सॉन्ग का नाम 'यलगार' है. इस रैप सॉन्ग की शुरुआत कैरी के मशहूर सिग्नेचर डायलॉग 'तो कैसे हैं आप लोग' से होती है. कैरी ने पिछली कॉन्ट्रोवर्सी पर अपने पूरे जज्बात इस गाने में डालने की कोशिश की है और हर एक घटना का जिक्र भी किया है. ये गाना बहुत तेजी से वायरल हो रहा हैं और लगातार टॉप ट्रेंड भी कर रहा हैं.
बता दें इससे पहले बता दें कि कैरी मिनाती पर टिकटॉक स्टार आमिर सिद्दिक़ी को टारगेट करके हैरेसमेंट करने का आरोप लगा था...और इसलिए उनकी वीडियो हटाया दिया गया था.
(Source:Youtube)