By  
on  

PeepingMoon Exclusive: क्राइम थ्रिलर वेब शो 'पाताल लोक' के बाद, डायरेक्टर अविनाश अरुण बनाने जा रहे हैं हल्की-फुल्की सीरीज 'क्रैश कोर्स'

सिनेमेटोग्राफर अविनाश अरुण जिन्होंने हाल ही में अनुष्का शर्मा की पाताल लोक के साथ अपना शानदार हिंदी डायरेक्शनल डेब्यू किया और ओटीटी की दुनिया में एक जाना माना नाम बन गए. ऐसे में हमने सुना है कि राजनीतिक थ्रिलर की सफलता का स्वाद चख रहे फिल्ममेकर अब अमेज़न प्राइम वीडियो के लिए एक और वेब शो करने जा रहे हैं. 

Peepingmoon.com को सूत्रों के मिली खस जानकरी के मुताबिक, अविनाश द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली अगली सीरीज हल्की-फुल्की होने वाली है, जिसका टाइटल 'क्रैश कोर्स' होगा. यह शो राजस्थान के कोटा में IIT की पढ़ाई करने आने वाले छात्रों के इर्द-गिर्द घूमती है. कोटा को देश भर में प्रमुख कोचिंग हब के रूप में जाना जाता है, जहां स्टूडेंट्स देश के अलग-अलग राज्यों से आते हैं. माना जाता है कि सीरीज टीवीएफ की कोटा फैक्ट्री की तर्ज पर है, जिसमे IIT-JEE के उम्मीदवारों को किस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, उसपर रोशनी डालेगी. 

(यह भी पढ़ें: सुष्मिता सेन की कमबैक सीरीज 'आर्या' का ट्रेलर हुआ जारी, दिखा दमदार अंदाज )

अविनाश ने स्क्रिप्ट को लगभग पूरा कर लिया है और फिलहाल में मुकेश छाबड़ा के साथ कास्टिंग को अंतिम रूप दे रहे हैं, माना जा रहा है कि मुकेश युथ-बेस्ड शो के लिए ऑनलाइन ऑडिशन ले रहे हैं. अमेज़न प्राइम ने इस साल की शुरुआत में शो को ग्रीनलाइट दी है. इसकी शूटिंग इस महीने शुरू होने के लिए निर्धारित की गयी थी, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने तक इसे पोस्टपोंड कर दिया गया है. मनीष हरिप्रसाद, जो 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'नो वन किल्ड जेसिका', 'काई पो छे' और '7 खून माफ' जैसी फिल्मों के एसोसिएट प्रोड्यूसर रह चुके हैं, वह इस शो को प्रोड्यूस कर रहे हैं.

सिनेमैटोग्राफर के रूप में द्रिशम, मसान और हिचकी जैसी फिल्मों पर काम करने के बाद, क्रैश कोर्स डायरेक्ट के रूप में अविनाश का तीसरा प्रोजेक्ट होगा.  उन्होंने 2014 में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मराठी फिल्म किला से अपने निर्देशन की शुरुआत की और इस साल अमेजन प्राइम वीडियो के पाताल लोक के साथ इसका निर्देशन किया, जिसमें उन्होंने परी फेम प्रोसित रॉय के साथ डायरेक्शन की कमान संभाली.  जबकि किला अपने पिता की मौत का सामना करने के लिए संघर्ष कर रहे 11 साल के लड़के की कहानी है. 

(Transcripted By: Nutan Singh)

Recommended

PeepingMoon Exclusive