बॉलीवुड स्टार मनोज बाजपेयी अपनी अगली फिल्म 'भोंसले' से एक बार फिर सभी को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार हैं. बता दें कि एक्टर फिल्म में एक 60 साल के सब-इंस्पेक्टर की भूमिका में हैं. जो स्थानीय राजनेताओं के साथ उनकी लड़ाई में प्रवासियों की मदद करने की कोशिश करता है. ऐसे में इस 26 जून रिलीज होने जा रही फिल्म के ट्रेलर से मेकर्स ने पर्दा उठा दिया है.
देश में लॉकडाउन के चलते प्रवासियों को हो रही परेशानियों के बीच इस फिल्म के डायरेक्टर देवाशीष मखीजा की इस फिल्म के ट्रेलर में आप उसे जुड़ी कई बाते देख सकते हैं. ट्रेलर में भोसले एक मुंबई का एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर रहता है, जिसकी दोस्ती उत्तर भारतीय भाई-बहन से होती है. ऐसे में कुछ लोग राज्य में मौजूद उत्तर भारतीयों को परेशान कर उन्हें बाहर निकलने के पीछे पड़े रहते हैं, तब बीमारी से जूझते हुए भोसले उन्हें इंसानियत के नाते अपना समर्थन देता है. फिल्म के ट्रेलर में हम हर बार की तरह मनोज को अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाते हुए देख सकते हैं.
यहां देखे ट्रेलर:
(यह भी पढ़ें: हिना खान और कुशाल टंडन स्टारर 'अनलॉक' का खतरनाक और सस्पेंस से भरा टीजर हुआ जारी)
मनोज बाजपेयी के साथ फिल्म में हम अभिषेक बनर्जी, संतोष जवेकर, इप्षिता चक्रवर्ती सिंह और अन्य एक्टर्स को देख सकते हैं. यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म Sony Liv पर 26 जून को रिलीज होने के लिए तैयार है.
(Source: Youtube)