By  
on  

अनुष्का शर्मा ने अपने प्रोडक्शन 'बुलबुल' की सफलता पर कहा- 'सिनेमा के माध्यम से दर्शकों को मजबूत, स्वतंत्र महिला दिखाना चाहती थी'

एक्ट्रेस के प्रोड्यूसर बनी अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'बुलबुल' अपने रिलीज के बाद से खूब तारीफे बटोर रही हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने अपने इस प्रोडक्शन के बारे में बात करते हुए बताया है कि हमेशा सिनेमा के माध्यम से मजबूत, स्वतंत्र महिलाओं को दिखाना चाहती थीं और उस तरफ बुलबुल एक पहला कदम है.

अनुष्का इस बारे में बोलती हैं, "यह विचार है कि क्लीन स्लेट फिल्मज़ (उनका प्रोडक्शन, जिसे वह अपने भाई कर्नेश के साथ चलाती है) एक दिन हमारा खुद जा जॉनर बनाएगा यह हमें पता नहीं था. हालांकि, हम हमेशा कहानी कहने की एक ऐसा जॉनर बनाना चाहते थे जो महिलाओं और उनकी भावना का जश्न मनाती हो. हम हमेशा सिनेमा के माध्यम से दर्शकों को मजबूत, स्वतंत्र महिलाओं को दिखाना चाहते थे और बुलबुल इस संबंध में हमारी नई पेशकश है."

(यह भी पढ़ें: Video: अनुष्का शर्मा उन एक्टर्स के लिए प्रेरणा हैं, जिनका कोई गॉडफादर नहीं हैं: तृप्ति डिमरी और अन्विता दत्त)

अनुष्का ने जोर देकर कहा कि महिलाओं किरदार हमारे सिनेमा में हमेशा आसमान रहा है, आगे एक्ट्रेस कहती हैं मैंने महसूस किया कि एक एक्ट्रेस के रूप में और मैंने तय किया कि मैं अपनी प्रोजेक्ट्स के माध्यम से इसे उतना ही सही करूंगी." एक्ट्रेस ये भी कहती हैं, "हमें सच में गर्व है कि बुलबुल को दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है क्योंकि कर्नेश और मैंने असल में प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी. यह तथ्य कि लोगों ने हमारे प्रत्येक प्रयास को साहसी और साहसिक कहा है, यह हमारे लिए पर्याप्त है."

अनुष्का खुश हैं कि बुलबुल को दर्शकों का प्यार और पॉजिटिव रिव्यू मिल रहा है, "कर्णेश और मैं डरे हुए कहानीकार नहीं हैं. हम यह सोचकर प्रत्येक प्रोजेक्ट बनाते हैं कि हमारे पास खोने के लिए कुछ भी नहीं है. हम नॉन-कन्फरमिस्ट हैं और यही वजह है कि हम एक्स्प्लोर और क्रिएट कर पाते हैं. यह हमारे लिए बहुत बड़ा मील का पत्थर है क्योंकि पाताल लोक और बुलबुल दोनों को बेहतरीन रिव्यू और जन्नत की सराहना मिली है."

अनुष्का ने नए राइटर, डायरेक्टर्स और मुसिशन्स और एक्टर्स के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए कहा, "सफलता बताती है कि हम सही रास्ते पर हैं और हम ऐसे सिनेमा बनाना जारी रखेंगे जो बहादुर हों, और अनीता दत्त, सुदीप शर्मा, प्रोसित रॉय, अविनाश अरुण और आनंदी लाल जैसे टैलेंटेड फिल्म मेकर्स और उनकी बोल्ड सिनेमाई आवाज़ की सुने जाने की जरुरत है."  

 

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive