By  
on  

दोस्ती के इर्द-गिर्द बुनी गई है विद्युत जामवाल, अमित साध स्टारर Zee 5 ओरिजिनल 'यारा' की कहानी, मोशन पोस्टर्स से उठा पर्दा

फिल्मकार तिग्मांशु धूलिया की क्राइम-ड्रामा फिल्म 'यारा' में विद्युत जामवाल और अमित साध है, जो कि ZEE5 पर डायरेक्ट-टू-डिजिटल रिलीज़ होने के लिए तैयार है. फिल्म में विद्युत जामवाल और अमित साध के अलावा श्रुति हासन, विजय वर्मा और संजय मिश्रा भी हैं, चार अपराधियों के बीच दोस्ती की ये कहानी है. 

मोशन पिक्चर्स ने फिल्म का पोस्टर आउट कर दिया हैं. फिल्म का पोस्टर काफी दिलचस्प लग रहा है. कहानी दो कुख्यात अपराधियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनकी मजबूत दोस्ती को परखने के लिए रखा गया है और कई बाधाओं को पार करना है. फिल्म के मोशन पोस्टर को साझा करते हुए, ZEE5 के ट्विटर हैंडल ने लिखा, "एक दोस्ती की महाकाव्य कहानी को देखने के लिए तैयार हो जाइए जो सभी बाधाओं से लड़ेगी और सभी नियमों को तोड़ देगी.... लेकिन क्या यह समय की अंतिम परीक्षा पास करेगा? # YaaraaZEE5 #? ComingSoon #Yaara #ZEE5 ऑरिजिनल फिल्म'

फिल्म की रिलीज़ की डेट की अभी अनाउंसमेंट नहीं कि गई हैं....लेकिन मेकर्र ने बताया है कि फिल्म जल्द ही OTT पर स्ट्रीम होगी.

Recommended Read: विद्युत जामवाल, कुणाल केमू के बाद आहना कुमरा ने भी ओटीटी के बर्ताव पर जताई नाराजगी, कहा- 'खुद के दम पर खड़े हुए एक्टर्स को सामने आने का मौका मिलना चाहिए'


फिल्म के डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया ने कहा कि, 'फिल्म दोस्ती के लिए बनाई गई है और अपराध कथा पर एक riveting take है. मुझे लगता है फिल्म का सबसे मेन आकर्षण फिल्म की कास्टिंग है. यह सभी टैलेंटेड एक्टर्स का मेल है यह फिल्म फैंस को जमकर पसंद आने वाली है यह फिल्म एक अलग तरह की शैली को पेश करेगी यह बहुत अच्छी फिल्म है. फिल्म का प्रीमियर Zee 5 पर होगा'

Author

Recommended

PeepingMoon Exclusive